होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'मैं किसी की बकवास नहीं सुनूंगी', Bigg Boss 18 में Avinash Mishra-Eisha Singh पर आते ही बरस पड़ीं Kashish kapoor

Kashish Kapoor Lashes Out on Avinash Mishra: बिग बॉस 18 में दो नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री से शो में चार चांद लग गए हैं। कशिश कपूर ने आते ही कुछ घरवालों पर हमला बोला है।
10:46 AM Nov 03, 2024 IST | Himanshu Soni
कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा पर बोला हमला
Advertisement

Kashish Kapoor Lashes Out on Avinash Mishra: 'बिग बॉस 18' के घर में अब दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है। इनमें से एक हैं 'स्प्लिट्सविला 15' की कशिश कपूर जिन्होंने अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ ही धमाका कर दिया है। जी हां कशिश कपूर ने घर में एंट्री से पहले ही शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा पर तीखा हमला बोल दिया, जिसके बाद शो में मसाला और एंटरटेनमेंट का डोज पहले से कई गुना बढ़ गया है।

Advertisement

कशिश ने अविनाश को कहा बदतमीज

कशिश कपूर ने घर में कदम रखते ही अविनाश और ईशा पर जमकर कटाक्ष किए, जिन्हें सुनकर दूसरे कंटेस्टेंट्स भी हैरान रह गए। मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में कशिश कपूर ने कहा 'अविनाश बहुत बदतमीज है और किसी को उन्हें ये बताने की जरूरत है। वहीं ईशा बहुत शातिर और मतलबी हैं।' कशिश के इन हमलों के बाद अविनाश और ईशा का चेहरा देखते ही बन रहा था।

 

Advertisement

कशिश ने घरवालों को दी चेतावनी

इसके अलावा कशिश कपूर ने अपना इंट्रोडक्शन देते हुए सभी कंटेस्टेंट्स से कहा कि वो यहां पर किसी की भी बकवास नहीं सुनेंगी। कशिश की मानें तो वो यहां पर अपनी रियल साइड को दिखाने वाली हैं। साथ ही आपके बता दें कशिश की एंट्री उन्हीं के शो 'स्प्लिट्सविला 15' के को-कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी के साथ हुई है जिनके साथ शो के बाद कशिश का छत्तीस का आंकड़ा हो गया था क्योंकि उन्होंने शो के फिनाले को छोड़कर 10 लाख रुपये चुन लिए थे जिसके बाद उनके पार्टनर दिग्विजय का फाइनल में जाने का सपना टूट गया था।

कशिश पर यूजर्स ने दिया रिएक्शन

कशिश के इस आक्रामक रुख को देखकर नेटिजन्स ने तुरंत रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कशिश को पाखंडी लड़की बुलाते हुए लिखा और उनकी टिप्पणियों की आलोचना की। एक यूजर ने ट्वीट किया, 'देखो कौन ईशा को बिची कह रहा है। क्या वो भूल गईं कि हमने उन्हें स्प्लिट्सविला में देखा है?" इन टिप्पणियों से ये साफ है कि कशिश को लेकर यूजर्स की पिछले शो से कुछ खास अच्छी राय तो नहीं है।

कशिश की एंट्री के साथ ही शो का तापमान और बढ़ने की उम्मीद है। वो बहुत ही बोल्ड और बिंदास गेम को खेलने के लिए आई हैं जैसा कि उन्हें पिछले शोज में देखा गया था।

यह भी पढ़ें: ‘उसकी जान गई तो मैं जिम्मेदार होऊंगी’, Bigg Boss 18 में Alice Kaushik ने दे डाली सरेआम मर्डर की धमकी

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18Kashish Kapoor
Advertisement
Advertisement