whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18 के रियल गेमचेंजर का चेहरा रिवील, 5 फैसलों ने पलट दिया पूरा 'खेल'!

Bigg Boss 18 Real Game Changer: बिग बॉस 18 का विजेता मिलने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। इससे पहले गेम में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आखिर कौन है घर का असली गेम चेंजर, चलिए आपको बताते हैं।
11:26 AM Jan 10, 2025 IST | Himanshu Soni
bigg boss 18 के रियल गेमचेंजर का चेहरा रिवील  5 फैसलों ने पलट दिया पूरा  खेल
Bigg Boss 18 Real Game Changer

Bigg Boss 18 Real Game Changer: बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, शो का फिनाले 19 जनवरी को है, जहां हमें शो का विजेता मिल जाएगा। शो का विनर बनने के लिए यूं तो कई कटेस्टेंट्स का नाम सामने आ रहा है। लेकिन घर के अंदर आखिर कौन-कौन गेम वाकई में चेंज कर रहा है। ऐसे ही 5 नाम हैं जिनके फैसलों ने कहीं ना कहीं खेल बदलने का काम किया है।

Advertisement

विवियन डीसेना 

विवियन डीसेना को वीकेंड का वार हो या फैमिली वीक, उनकी कमजोर पड़ रही गेम को लेकर काफी खरी-खोटी सुनाई गई। उनकी वाइफ ने भी आकर उन्हें काफी सुझाव दिए थे, जिसमें अविनाश और ईशा की फेक दोस्ती का भी जिक्र किया गया था। अब विवियन ने पूरा गेम बदल दी है। विवियन ने जिस तरह अपना टिकट टू फिनाले चुम को दिया है, वो अब खेल में वापस आ गए हैं।

चुम दरांग

चुम दरांग ने पहले तो टिकट टू फिनाले टास्क को काफी अच्छी तरह से परफॉर्म किया, इसके बाद उन्होंने विवियन के फिनाले टिकट को एक्सेप्ट ना करके भी कई लोगों के दिलों को जीत लिया। चुम दरांग के इस फैसले के बाद उन्होंने गेम को चेंज कर दिया।

Advertisement

अविनाश मिश्रा 

अविनाश मिश्रा ने पूरे सीजन में कई बार ऐसे-ऐसे फैसले लिए हैं जिनकी वजह से पूरा का पूरा खेल ही बदल गया है। विवियन की वाइफ के आरोपों के बाद जिस तरह अविनाश ने विवियन को पूरी बात समझाई और पूरा खेल फिर से अपने पाले में कर लिया। वो घर के बड़े गेम चेंजर साबित हो गए।

Advertisement

करणवीर मेहरा 

करणवीर मेहरा ने भी जिस तरीके से चुम दरांग को टिकट टू फिनाले टास्क तक पहुंचाया। जिस तरह से उन्होंने चुम को दावेदार बनाया टिकट टू फिनाले टास्क का, उन्होंने पूरी गेम फिर से बदल दी।

रजत दलाल

रजत दलाल ने वक्त वक्त पर घर में ऐसे फैसले लिए हैं जिससे पूरा समीकरण ही बदल गया है। दिग्विजय को ही आउट करने के लिए वोट देने से लेकर विवियन को टिकट टू फिनाले टास्क जिताने तक, रजत दलाल भी घर के बड़े गेम चेंजर बन गए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में बदले टॉप 5 के समीकरण, ‘लाडले’ के फैसले से फूट-फूटकर क्यों रोईं Eisha Singh?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो