होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18 के रियल मास्टमाइंड का चेहरा रिवील, सभी को उंगलियों पर नचा रहा ये कंटेस्टेंट!

Bigg Boss 18 Real Mastermind: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अब कुछ ही दिन दूर है, ऐसे में घर में मौजूद रियल मास्टमाइंड का खुलासा हो गया है। जी हां, गेम में कौन सा कंटेस्टेंट सभी पर भारी पड़ा है, चलिए आपको बताते हैं।
02:27 PM Jan 08, 2025 IST | Himanshu Soni
Bigg Boss 18 Real Mastermind
Advertisement

Bigg Boss 18 Real Mastermind: बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, शो का विजेता अब 19 जनवरी को मिल जाएगा। अब जब शो खत्म होने में करीब 10 दिन का वक्त ही बचा है, तो घर के रियल मास्टरमाइंड का चेहरा सामने आ रहा है। जी हां, पूरे सीजन शिल्पा शिरोडकर को गेम, रजत दलाल को पल्टू कहा गया लेकिन असली मास्टरमाइंड तो अब बाहर आया है जिसने पूरे सीजन गेम खेला है। आखिर कौन है ये कंटेस्टेंट चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

अविनाश मिश्रा निकले असली मास्टरमाइंड

शो के खत्म होने से 10 दिन पहले अविनाश मिश्रा का असली मास्टरमाइंड वाला चेहरा सभी के सामने आया है। जी हां, अविनाश मिश्रा ही हैं जिन्होंने अब तक सभी कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेला है। हाल ही में विवियन की पत्नी ने भी अविनाश की दोस्ती पर कई सवाल उठाए थे लेकिन इसके बाद भी जिस तरह से अविनाश ने पूरी गेम पलट दी, उसे देखने के बाद ये साफ है कि अविनाश सबसे बड़े प्लेयर है बिग बॉस के घर के अंदर।

 

Advertisement

काम्या पंजाबी को भी दिया जवाब

वीकेंड का वार पर हाल ही में विवियन की दोस्त काम्या पंजाबी ने आकर उनकी गेम पर कई सवाल उठाए थे। विवियन की गेम को लेकर काम्या ने कहा था कि वो लीड नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि वो अविनाश की बातों में आकर खुद का बहुत बड़ा नुकसान कर रहे हैं।

इतना ही नहीं काम्या ने तो अविनाश को लेकर ये तक कह दिया था कि वो विवियन के दोस्त नहीं हैं। ईशा सिंह को लेकर भी काम्या ने यही कहा था। अब इसके बाद अविनाश ने पहले तो विवियन को फिर से अपनी बातों में ले लिया और उन्हें अपनी तरफ से सफाई पेश कर दी। इसके बाद उन्होंने काम्या को ही रियल मास्टरमाइंड बनकर जवाब दे दिया।

अविनाश बोले-मैंने अपने लोगों को हमेशा बचाया

अविनाश की मानें तो रजत दलाल ईशा को अपनी प्रियोरिटी कहते हैं इसलिए उन्होंने कभी रजत को नहीं गेम में उड़ाया, वहीं विवियन की शिल्पा के साथ एक बॉन्डिंग है, इसलिए उन्होंने कभी गेम में शिल्पा को भी नहीं उड़ाया। ताकि उनके लोग सेव रहे। अविनाश की इसी बात पर काम्या ने भी अपने एक्स अकाउंट पर उनके लिए एक पोस्ट किया था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले हो गया बड़ा ‘खेला’, लाडला नहीं BB King बन गया ये कंटेस्टेंट!

Open in App
Advertisement
Tags :
Avinash Mishrabigg boss 18
Advertisement
Advertisement