होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

क्या Eisha के लिए सिर्फ 'खिलौना' हैं Avinash? Salman Khan ने किया प्यार का पर्दाफाश

Bigg Boss 18: ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए सलमान के कई खुलासे कर दिए हैं। शो के होस्ट ने अब ईशा का गेम प्लान खोलकर रख दिया है।
05:48 PM Dec 27, 2024 IST | Ishika Jain
Bigg Boss 18 Salman Khan Eisha Singh Avinash Mishra file photo
Advertisement

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के बीच जो रिश्ता है उसे अभी तक कोई नाम नहीं मिल पा रहा है। अविनाश खुलकर इस शो में एक्सेप्ट कर चुके हैं कि वो ईशा को पसंद करते हैं जबकि ईशा इस रिश्ते को अभी तक सिर्फ दोस्ती का नाम दे रही हैं। दूसरी तरफ जब भी अविनाश किसी लड़की से बात करते हैं तो ईशा जेलस हो जाती हैं और कई बार उनसे सवाल भी करती हैं। लेकिन दोस्ती या प्यार इनके बीच जो कुछ भी है उसका सलमान खान (Salman Khan) ने पर्दाफाश कर दिया है।

Advertisement

अविनाश पर 12 दिन में आया कॉन्फिडेंस 80 दिन में हिल गया?

दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान- ईशा को कटघरे में खड़ा करके उनसे कई मुश्किल सवाल करने वाले हैं। इस दौरान वो ईशा पर कई गंभीर आरोप लगाएंगे और उनके मन में अविनाश के लिए क्या है वो रिवील कर देंगे। सबसे पहले सलमान पूछेंगे कि जो ईशा 12वें दिन पर अविनाश के लिए घर छोड़ने के लिए तैयार थी, जो कॉन्फिडेंस उन्हें अविनाश पर 12 दिन में आया था, वो 80 दिन में कहां गायब हो गया?' उन्होंने पूछा कि क्या अविनाश में कोई खोट था? तो ईशा ने जवाब दिया कि वो खोट अविनाश में नहीं उन्हीं में था और उन्हें इस बात का बहुत दुख है।

ईशा ने किस हक से अविनाश से किए सवाल?

ईशा ने कहा कि उन्हें बहुत बुरा लग रहा था कि अविनाश पर आरोप लग रहे थे और उन्होंने अविनाश को ये कहा था कि जिस अविनाश को वो जानती थीं, वो एक टूक बात करके बात खत्म करता था। ईशा की ये घुमा फिराकर की गई इन बातों पर सलमान खान भी कहते हैं कि उन्होंने ईशा को बुलाया है चाहत पांडे (Chahat Pandey) को नहीं। सलमान खान ने कहा, '80 दिन एक इंसान के साथ रहने के बाद आपको उसके करैक्टर की सही पहचान नहीं है? तो आप इतनी पजेसिव हैं कि सारा की एक लाइन सुनने के बाद आपने अविनाश से 4 सवाल पूछे और अविनाश ने क्लैरिफिकेशन भी दिए। क्या आपका हक बनता है पूछने का?'

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena बनना चाहते हैं Bigg Boss 18 के ‘मुखिया’? हर चीज में अड़ा रहे टांग

सलमान खान ने ईशा के गेम का किया पर्दाफाश

सलमान ने आगे कहा, 'ईशा सच बताओ जो भी हमने देखा है उससे साफ पता चलता है कि अविनाश आपके लिए वो खिलौना है जिसे आपका जब मन चाहा चाबी दे दी और वो ताली बजाएगा, नाचेगा।' सलमान ने ईशा से ये भी पूछा कि जब रजत ने अविनाश को ठरकी बोला तो उन्होंने ये क्यों सुना? सलमान ने ईशा पर आरोप लगाया है कि वो अपनी गेम को दोस्ती से ऊपर रखती हैं। एक्टर ने उनसे पूछा कि अविनाश भी उन्हीं की तरह खेलने लगे तो उनका क्या होगा? अब ईशा से किए हुए सभी सवालों से दर्शक भी सहमत होंगे।

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18
Advertisement
Advertisement