whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजराती लड़का कौन? जिसके साथ जुड़ा Chahat Pandey का नाम, Salman के एक्सपोज के बाद उठे सवाल

Chahat Pandey Boyfriend Exposed: बिग बॉस 18 के घर में फैमिली वीक में बहुत ड्रामा देखने को मिला जो कि अब वीकेंड का वार पर दोगुना हो गया है। सलमान खान ने हाल ही में चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड का खुलासा किया है जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया।
07:13 AM Jan 05, 2025 IST | Himanshu Soni
गुजराती लड़का कौन  जिसके साथ जुड़ा chahat pandey का नाम  salman के एक्सपोज के बाद उठे सवाल
Chahat Pandey Boyfriend Exposed

Chahat Pandey Boyfriend Exposed: बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में फैमिली वीक हुआ जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के परिवारवाले घर में एंटर हुए थे। इस दौरान चाहत पांडे की मां ने सबसे पहले अविनाश मिश्रा को जमकर खरी खोटी सुनाई। चाहत पांडे की मां ने बेटी के साथ बुरा बर्ताव करने के लिए रजत दलाल को भी आड़े हाथों लिया। हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे कि अब वीकेंड का वार पर काफी बवाल देखने को मिला। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

चाहत की मां ने किया दावा

दरअसल चाहत पांडे की मां ने घर के अंदर जाकर कहा कि चाहत पांडे का आज तक ना कोई बॉयफ्रेंड है और ना ही कोई होगा। चाहत की मां ने ये दावा तब किया जब अविनाश ने चाहत का बाहर कोई बॉयफ्रेंड होने की ओर इशारा किया था। चाहत की मां ने कहा कि अगर वो किसी अंधे शख्स के साथ भी चाहत की शादी कर देंगी तो भी उनकी बेटी खुशी-खुशी ऐसा कर लेगी।

Advertisement

कैरेक्टर की नेशनल टीवी पर उड़ाईं धज्जियां

अब चाहत पांडे और उनकी मां के इसी झूठ को बिग बॉस ने एक्सपोज कर दिया है। वीकेंड का वार पर सलमान खान ने चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड पर बड़ा खुलासा किया है। सलमान खान ने चाहत की कुछ पिक्चर्स सभी कंटेस्टेंट्स को दिखाईं जिसमें उन्हें किसी ने लव कहके एक तोहफा भेजा है। इससे पहले सलमान खान चाहत पांडे को गुजरात में कुछ-कुछ कहते हुए भी नजर आए।

Advertisement

गुजराती बिजनेसमैन को डेट कर रही थीं चाहत?

दरअसल ऐसा दावा किया गया है कि चाहत पांडे अपने शो की शूटिंग के दौरान एक गुजराती बिजनेसमैन को डेट कर रही थीं। अविनाश बार-बार शो में उसी शख्स की तरफ इशारा करते हैं। अब मेकर्स ने चाहत के बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा करते उनके कैरेक्टर की धज्जियां जरूर उड़ा दी हैं। क्योंकि उनकी मां ने दावा किया था कि उनकी बेटी का आजतक कोई बॉयफ्रेंड नहीं है और अब नेशनल टीवी पर मां-बेटी के इसी दावे को मेकर्स ने नकार दिया है।

यह भी पढ़ें: फिनाले से पहले Bigg Boss ने किया बड़ा ‘खेला’, ‘लाडली’ को बचाने के लिए रोका डबल एविक्शन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो