Bigg Boss से बाहर होते ही सारा ने करणवीर के खिलाफ उगला जहर, बताया क्यों हुए उनके तलाक
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) फिनाले की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में सभी कंटेस्टेंट भी विनर रेस में तेजी से आगे बढ़ने की होड़ में हैं। सारा अरफीन खान का इविक्शन हो गया है। पहले घर में उन्होंने खेल खेला और अब वो घर से बाहर होने के बाद भी गेम ही खेल रही हैं। सारा ने करणवीर मेहरा को लेकर ऐसा जहर उगला की उनकी पर्सनल लाइफ पर ही अटैक कर डाला। उन्होंने सीधे-सीधे करण की पत्नियों और उनके तलाक के बारे में बात की। आइए जान लेते हैं कि ऐसा क्या कहा सारा ने...
क्यों हुआ करणवीर मेहरा का तलाक
बिग बॉस के फैन पेज BiggBoss_Tak के पोस्ट के अनुसार- सारा अरफीन खान ने कहा कि- अगर करणवीर को पता होता कि महिलाओं से कैसे बात करनी है और उनके साथ कैसा व्यवहार करना है, तो उनका दो बार तलाक क्यों होता? सारा ने करणवीर मेहरा को घर से बाहर जाने के बाद भी नहीं छोड़ा और उनकी पर्सनल लाइफ पर अटैक किया। सारा ने आगे कहा कि पता नहीं करणवीर ने महिलाओं के सम्मान के बारे में बात करने का अधिकार अर्जित किया है, जबकि उनके पास ऐसा कुछ है ही नहीं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 नॉमिनेशन में तगड़ा ट्विस्ट! जानें किसने किसे किया सेव, किसे नॉमिनेट?
करणवीर सबसे ज्यादा जहरीले हैं
सारा ने अपने लॉग आउट इंटरव्यू में भी कहा था कि करणवीर मेहरा बिग बॉस के घर में सबसे गंदे इंसान हैं। वहीं अब घर से बेघर होने के बाद भी वार करने से बाज नहीं आईं और बोलीं उनके सभी काम उनके दावों के विपरीत हैं। ,करण पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा जो लोग हमेशा यह दावा करते रहते हैं कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं, वे सबसे जहरीले हैं।
Sara Arfeen Khan says, "If Karanveer knew how to talk to women and behave with them, why did he get divorced twice? How has he earned the right to talk about respect for women when he has none? His actions contradicted all his claims, the ones who keep claiming always that they…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 30, 2024
कोई कानूनी एक्शन नहीं लेंगी सारा
सारा अरफीन और करणवीर की लड़ाई तो आपने देखी ही होगी जिसमें टास्क के दौरान सारा ने सभी को डिस्टर्ब किया। ऐसे में करणवीर ने उन्हें रोकने के लिए पीछे को धक्का दिया जिसमें सारा को चोट भी लगा दी। ऐसे में सारा ने बिग बॉस से अपील की थी कि वो इस बात पर एक्शन लें। उन्होंने ये भी कहा था कि वो करणवीर पर कानूनी एक्शन भी लेंगी, लेकिन अब घर से बाहर होने के बाद उन्हें एहसास हो गया है कि ये सिर्फ गेम था जो अब खत्म हो गया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss में Eisha Singh की 5 खामियां, जिस वजह से लटकी बेघर होने की तलवार