whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss से बाहर होते ही सारा ने करणवीर के खिलाफ उगला जहर, बताया क्यों हुए उनके तलाक

Bigg Boss 18: सारा अरफीन बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो गई हैं, लेकिन अभी भी वो करणवीर के खिलाफ अपना गुस्सा निकालने से बाज नहीं आ रही हैं। अब उन्होंने करण की पर्सनल लाइफ पर अटैक किया है।
07:03 AM Dec 31, 2024 IST | Hema Sharma
bigg boss से बाहर होते ही सारा ने करणवीर के खिलाफ उगला जहर  बताया क्यों हुए उनके तलाक
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) फिनाले की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में सभी कंटेस्टेंट भी विनर रेस में तेजी से आगे बढ़ने की होड़ में हैं। सारा अरफीन खान का इविक्शन हो गया है। पहले घर में उन्होंने खेल खेला और अब वो घर से बाहर होने के बाद भी गेम ही खेल रही हैं। सारा ने करणवीर मेहरा को लेकर ऐसा जहर उगला की उनकी पर्सनल लाइफ पर ही अटैक कर डाला। उन्होंने सीधे-सीधे करण की पत्नियों और उनके तलाक के बारे में बात की। आइए जान लेते हैं कि ऐसा क्या कहा सारा ने...

Advertisement

क्यों हुआ करणवीर मेहरा का तलाक

बिग बॉस के फैन पेज BiggBoss_Tak के पोस्ट के अनुसार- सारा अरफीन खान ने कहा कि- अगर करणवीर को पता होता कि महिलाओं से कैसे बात करनी है और उनके साथ कैसा व्यवहार करना है, तो उनका दो बार तलाक क्यों होता? सारा ने करणवीर मेहरा को घर से बाहर जाने के बाद भी नहीं छोड़ा और उनकी पर्सनल लाइफ पर अटैक किया। सारा ने आगे कहा कि पता नहीं करणवीर ने महिलाओं के सम्मान के बारे में बात करने का अधिकार अर्जित किया है, जबकि उनके पास ऐसा कुछ है ही नहीं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 नॉमिनेशन में तगड़ा ट्विस्ट! जानें किसने किसे किया सेव, किसे नॉमिनेट?

Advertisement

करणवीर सबसे ज्यादा जहरीले हैं

सारा ने अपने लॉग आउट इंटरव्यू में भी कहा था कि करणवीर मेहरा बिग बॉस के घर में सबसे गंदे इंसान हैं। वहीं अब घर से बेघर होने के बाद भी वार करने से बाज नहीं आईं और बोलीं उनके सभी काम उनके दावों के विपरीत हैं। ,करण पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा जो लोग हमेशा यह दावा करते रहते हैं कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं, वे सबसे जहरीले हैं।

Advertisement

कोई कानूनी एक्शन नहीं लेंगी सारा

सारा अरफीन और करणवीर की लड़ाई तो आपने देखी ही होगी जिसमें टास्क के दौरान सारा ने सभी को डिस्टर्ब किया। ऐसे में करणवीर ने उन्हें रोकने के लिए पीछे को धक्का दिया जिसमें सारा को चोट भी लगा दी। ऐसे में सारा ने बिग बॉस से अपील की थी कि वो इस बात पर एक्शन लें। उन्होंने ये भी कहा था कि वो करणवीर पर कानूनी एक्शन भी लेंगी, लेकिन अब घर से बाहर होने के बाद उन्हें एहसास हो गया है कि ये सिर्फ गेम था जो अब खत्म हो गया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss में Eisha Singh की 5 खामियां, जिस वजह से लटकी बेघर होने की तलवार

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो