Bigg Boss 18: Eisha नहीं, ये कंटेस्टेंट हुआ बेघर, जानें इस एलिमिनेशन के 5 कारण
Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 में पिछले हफ्ते ट्रिपल एविक्शन के बाद एक और सदस्य घर से बेघर हो गया है। जिसके बाद घर में सिर्फ 10 सदस्य बचे हैं जो आगे का गेम जारी रखेंगे। जाहिर है कि इस हफ्ते नॉमिनेशन काफी दिलचस्प रहे थे। टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन ने करणवीर मेहरा, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेशन से सेफ रखा था जबकि विवियन डीसेना के साथ उनका पूरा ग्रुप नॉमिनेट था। इस हफ्ते चुम घर की नई टाइम गॉड बनीं और उन्होंने चाहत पांडे को सेफ कर दिया। आइए जानते हैं कि किस सदस्य का सफर इस हफ्ते शो से खत्म हुआ है।
किस कंटेस्टेंट का सफर हुआ खत्म
इस हफ्ते बिग बॉस 18 से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट्स में सारा खान, कशिश कपूर और ईशा सिंह भी शामिल थीं। जिन कंटेस्टेंट्स के एविक्ट होने के सबसे ज्यादा चांस थे, उसमें ईशा सिंह और सारा खान को माना जा रहा था। आपको बता दें कि इस वीकेंड का वार में जिस कंटेस्टेंट का सफर शो से खत्म हुआ है, वह सारा अरफीन खान हैं। बिग बॉस 18 के फैन पेज 'लाइव फीड अपडेट' के मुताबिक, सारा अरफीन खान इस हफ्ते एलिमिनेट हो गई हैं। उनके बाहर होने के 5 कारण हैं।
🚨 Exclusive 🚨#SaraArfeenKhan has been eliminated from #BiggBoss18 !! pic.twitter.com/VDSWCWLtbN
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) December 27, 2024
रजत दलाल के भरोसे रहीं सारा
सारा खान, रजत दलाल की पहली प्रायोरिटी थीं यह रजत कई बार कह चुके हैं। उन्होंने कई बार सारा को नॉमिनेट होने से सेफ किया लेकिन उनका अपना योगदान गेम में कुछ खास नहीं था।
यह भी पढ़ें: Eisha Singh की गेम का 3 कंटेस्टेंट्स ने किया पर्दाफाश, नॉमिनेशन में मिलेगा सबूत
गुस्से पर नहीं था कंट्रोल
सारा अरफीन खान पूरे हफ्ते शांत रहती थीं लेकिन नॉमिनेशन के वक्त अगर कोई घरवाला उन्हें नॉमिनेट करता था, तो वह गुस्से में हंगामा करना शुरू कर देती थीं। ऐसा कह सकते हैं कि नॉमिनेशन के वक्त ही सारा एक्टिव होती थीं।
Promo: Karan pushes Sara? Vivian confront KV for the same and Karan dare hin to ask BB to evict himpic.twitter.com/DZiFQodBbq
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 26, 2024
विक्टिम कार्ड खेलती थीं सारा
सारा खान ने घर में विक्टिम कार्ड प्ले करने की कोशिश भी की है। पति अरफीन खान के साथ भी उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ की मिसहैपनिंग का जिक्र करते हुए कई बार फैंस की सिंपैथी लेने की कोशिश की थी।
कई बार हदें की पार
सारा खान ने घर में कई बार हदें पार की हैं। चाहें घरवालों पर पर्सनल अटैक करना हो या फिर सामान उठाकर फेंकना हो। सारा गेम में कई बार काफी इरिटेटिंग लगी हैं।
कनेक्शन नहीं बना सकीं सारा
अरफीन खान जब बिग बॉस 18 से एविक्ट हुए थे, उसके बाद से सारा सिर्फ और सिर्फ रजत दलाल के भरोसे टिकी हुई थीं। अन्य घरवालों के साथ उनके कनेक्शन काफी कमजोर रहे या कहें सिर्फ मतलब के रहे। जाहिर है कि घरवालों से कनेक्शन नहीं बने तो शो में रहना मुश्किल है। यही वजह है कि सारा को 12वें हफ्ते में आकर बेघर होना पड़ा।