Bigg Boss से एविक्ट होते ही Sara Khan ने दिखाया दोगलापन, इंस्टाग्राम पर मिला सबूत
Sara Khan In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में घरवालों के बीच में आए दिन झगड़े देखने को मिलते हैं। कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने खुलेआम कहा है कि शो से बाहर जाने के बाद वह एक दूसरे की शक्ल तक नहीं देखेंगे। शो की कंटेस्टेंट सारा खान और करणवीर मेहरा के साथ काफी झगड़ा देखने को मिला है। टाइम गॉड के टास्क में सारा ने करण पर गुस्सा निकालते हुए उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी तक दे डाली थी। हालांकि एविक्ट होने के बाद सारा का अलग ही दोगलापन देखने को मिला है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इंस्टाग्राम पर उनका एक स्टेप देखने के बाद यूजर्स का कहना है।
इंस्टाग्राम पर मिल गया सबूत
बिग बॉस 18 फैन पेज 'बिग बॉस तक' के मुताबिक, सारा खान शो से एविक्ट हो गई हैं। आज रात वीकेंड का वार में उनका एविक्शन देखने को मिलेगा। घर से बेघर होने के बाद सारा खान की एक हरकत पकड़ में आ गई है, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, सारा ने इंस्टाग्राम पर करणवीर मेहरा को फॉलो किया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले टॉप 5 में बड़ा उलटफेर, किसके सिर सजा ताज, कौन बाहर?
करणवीर को किया फॉलो
बिग बॉस न्यूज नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में सारा खान की तरफ से करणवीर मेहरा को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया गया है। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, 'सारा अरफीन खान, जो टाइम गॉड के टास्क में करणवीर मेहरा को ब्लेम कर रही थीं, अब बेघर होने के बाद उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही हैं।
#SaraArfeenKhan who Blames #KaranveerMehra in TG task. Now she following to Karanveer on instagram after Eviction🤣😱#BiggBoss #BB18 #BiggBoss18 #WeekendKaVaar #AvinashMishra #Jiocinema #KaranIsTheBoss pic.twitter.com/flHDgTItys
— BiggBoss.News👊 (@BiggBoss7110) December 28, 2024
यूजर्स भी कर रहे ट्रोल
जैसे ही सारा खान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'कोर्ट जाएंगी तो चिट्ठी डीएम करनी होगी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बाहर जाते ही सब भूल गईं।' वही कुछ यूजर्स का कहना है कि सारा ने बाहर जाकर सब भुला दिया यह अच्छी बात है।
I seriously loved the way Karanveer Mehran tackled psycho Sara Arfeen Khan and after that he didn't give her attention as well🗿#KaranVeerMehra literally showed that pagal aurat her place.
Sara fake crying and calling for attention gives so much relief to many🤣#BiggBoss18 pic.twitter.com/8RpqEAe7Di— Bruce Wayne (@_Bruce__007) December 28, 2024
क्या धमकी दी थी सारा ने
गौरतलब है कि इस हफ्ते टाइम गॉड के टास्क में जब सारा खान को टास्क से बाहर कर दिया गया था, तब वह अन्य घरवालों को टास्क करने नहीं दे रही थीं। इस दौरान करणवीर मेहरा ने उन्हें हाथ से पकड़कर खींचा था जिसमें सारा गिर गई थीं। सारा ने इस बात पर काफी बवाल मचाया था। उनका कहना था कि करण ने उनके साथ ऐसी हरकत की है, इसके लिए मेकर्स को स्टैंड लेना होगा। अगर मेकर्स कुछ नहीं करेंगे तो वह अपने वकील को बुलाएंगी। यही नहीं सारा ने करणवीर के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी थी।