whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Eisha Singh से नाम जुड़ने पर क्या बोले Shalin Bhanot? वीडियो शेयर कर खास मैसेज

Shalin Bhanot Video for Eisha Singh: ईशा सिंह का नाम इन दिनों शालीन भनोट के साथ काफी जुड़ रहा है। इस बीच शालीन ने एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में हैं।
09:27 AM Jan 04, 2025 IST | Jyoti Singh
eisha singh से नाम जुड़ने पर क्या बोले shalin bhanot  वीडियो शेयर कर खास मैसेज
Shalin BhanotAnd Eisha Singh. File Photo

Shalin Bhanot Message for Eisha Singh: बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच की दोस्ती फैंस को काफी पसंद आ रही है। पिछले हफ्ते सलमान खान के खुलासे के बाद से ईशा का नाम शालीन भनोट के साथ काफी जोड़ा जा रहा है। दरअसल, सलमान ने ईशा से पूछा था कि क्या वह बाहर किसी को डेट कर रही हैं? उन्होंने बातों ही बातों में टीवी एक्टर और शो के एक्स कंटेस्टेंट शालीन भनोट का नाम लिया था। ईशा भले ही शालीन को अपना दोस्त बता रही हों लेकिन फैंस का कुछ और ही कहना है। अब शालीन भी पहली बार ईशा सिंह के लिए खुलकर बोलते आए हैं।

Advertisement

शालीन भनोट का मैसेज

सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ईशा सिंह और शालीन भनोट एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के कुछ वीडियो और तस्वीरें भी काफी वायरल हुईं। यह बात अलग है कि बिग बॉस हाउस में ईशा और बाहर शालीन दोनों ही एक दूसरे के बारे में बात करने से बचते दिख रहे हैं। अब पहली बार शालीन भनोट ने इनडायरेक्टली ईशा के लिए वीडियो पोस्ट किया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: मां को देखते ही रो पड़े Rajat Dalal, विवियन-ईशा से क्या बोलीं?

Advertisement

शालीन ने क्या कहा?

वीडियो पोस्ट में शालीन भनोट ने अफवाहों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने वीडियो में कहा, 'मुझे बहुत लोगों के मैसेज आ रहे हैं। बहुत सारे लोग बहुत कुछ बात कर रहे हैं। मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि मेरे बारे में आप लोग बात करो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे अच्छा लगता है लेकिन मेरा नाम किसी एक लड़की के साथ जोड़कर उसका चरित्र हनन करना मुझे पसंद नहीं आ रहा है। प्लीज ऐसा मत करिए। एक लड़की की इज्जत का सवाल है।'

Advertisement

करण ने पूछा था सवाल

बता दें कि सलमान खान के अलावा करणवीर मेहरा और चाहत पांडे की मां भी इस बात का जिक्र करते हुए दिखे थे। वीकेंड का वार में करण ने ईशा से पूछा था कि 'खतरों के खिलाड़ी 14' के सेट पर शालीन भनोट जिस ईशा सिंह का नाम लेता था, क्या तुम वही हो? इस पर ईशा ने साफ मना कर दिया था।

चाहत की मां ने उठाया था मुद्दा

हाल ही में फैमिली वीक में चाहत पांडे की मां भावना पांडे भी ईशा सिंह और उनकी मां से शालीन भनोट का जिक्र करती दिखी थीं। उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का कहना है कि ईशा बहू की तरह नई कार की पूजा कर रही हैं। वहीं शालीन साथ खड़े हैं। इस बात पर ईशा की मां ने चाहत पांडे की मां की क्लास लगा दी थी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो