होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18: Shilpa से दोबारा मिले धोखे पर बौखलाए करणवीर, रजत को दी खुली चुनौती

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। शिल्पा शिरोडकर फिर करणवीर को डिच करेंगी। वहीं उनकी रजत दलाल से लड़ाई हो जाएगी।
08:19 AM Nov 18, 2024 IST | Jyoti Singh
Bigg Boss 18 Update.
Advertisement

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं, घरवालों के चेहरों से नकाब भी उतरता जा रहा है। वीकेंड का वार में सलमान खान ने सदस्यों को रियलिटी चेक दिया था। हालांकि आने वाला एपिसोड और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। इसकी एक झलक प्रोमो में देखने को मिल गई है। दरअसल, एक टास्क के दौरान शिल्पा शिरोडकर का असली चेहरा दर्शकों के सामने आने वाला है। सभी घरवालों के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनाने वालीं शिल्पा की बॉयसनेस विवियन डीसेना की तरफ साफ देखने को मिलेगी। वह करणवीर को फिर धोखा देंगी। यही नहीं रजत दलाल से भी उनका खूब झगड़ा होगा।

Advertisement

शिल्पा ने फिर दिया करण को धोखा

फैन पेज ने बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड की एक झलक शेयर की है। इसमें देखने को मिल रहा है कि बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया है। इस टास्क में शिल्पा फिर से करण को डिच करती हुई दिखेंगी। प्रोमो में वह करण का नाम लेते हुए कहती हैं कि अगर टाइम गॉड के टास्क में करण उनका साथ देते तो आज स्थिति कुछ और होती। शिल्पा के इस एक्शन पर करण कहते हैं कि उन्होंने फिर एक बेटे (विवियन) को बचाने के लिए दूसरे बेटे की बलि चढ़ा दी है।

करणवीर, शिल्पा की इस रवैये से काफी दुखी हो जाते हैं। वह शिल्पा से कहते हैं, 'आप फिर वही कर रही हैं जो मैं शुरू से बोलता आ रहा हूं। मैं टाइम गॉड नहीं बना था, तब भी मुझे बहुत बुरा लगा था। आपकी इस हरकत पर मुझे बार बार बुरा लग रहा है।' उधर, रजत दलाल भी दोनों के मुद्दे में कूद जाते हैं। वह शिल्पा शिरोडकर पर इल्जामों की बारिश करते हैं लेकिन करण काफी चिड़चिड़ाए रहते हैं और उनका सारा गुस्सा रजत पर उतर जाता है।

Advertisement

करण और रजत में हुई तू तू-मैं मैं

प्रोमो में देख सकते हैं कि रजत दलाल शिल्पा पर तंज कसते हुए कहते हैं, 'सबसे पहले वो साइन मारती हैं। साथ वाले से सीखो। अपने वालों को वो साइन नहीं मारती हैं।' ये सुनकर शिल्पा खुद को डिफेंड करती हैं। वो कहती हैं, 'मैंने आपसे कुछ कहा?' दोनों की तू तू-मैं मैं सुनकर करणवीर भड़क जाते हैं। वह रजत से कहते हैं, 'इरिटेट मत कर वरना फिर मैं बोलूंगा।' यह सुनते ही रजत भड़क जाते हैं। इसके बाद तीनों में झगड़ा शुरू हो जाता है।

करण ने रजत को दिया खुला चैलेंज

रजत दलाल पर भड़कते हुए करण कहते हैं, 'ऐसी कोई बात है, जिस पर तू पलटा नहीं है?' फिर रजत कहते हैं कि भले वो पलटे लेकिन बोलते हैं। कम से कम आग लगाकर तो नहीं जाते हैं। करण पूछते हैं, 'जेल क्यों गया था?' रजत कहते हैं, 'मैं क्यों बताऊं?' इस पर करण जब हंसते हैं तो रजत कहते हैं, 'हंस मत, फाड़ दूंगा।' फिर करण कहते हैं, '200 किमी जाकर सॉरी बलवाएगा। यहां सॉरी नहीं बुलवा सकते हो। खुल्ला बोल रहा हूं। मैं यहीं हूं।'

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18karanveer mehraShilpa Shirodkar
Advertisement
Advertisement