Shrutika ने Karan Veer Mehra को किया एक्सपोज, अनफेयर एविक्शन से पहले खुला बड़ा राज
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में शॉकिंग एविक्शन होने वाला है। रजत दलाल (Rajat Dalal), श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) और चाहत पांडे (Chahat Pandey) इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं। इन तीनों में से एक मिड वीक एविक्शन में आउट होने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब जिसका पत्ता इस शो से कटने वाला है वो श्रुतिका पांडे हैं। श्रुतिका का बेघर होने सभी को खलने वाला है क्योंकि वो ट्रॉफी की मजबूत दावेदार लग रही थीं। कम से कम उन्हें टॉप 5 में तो होना ही चाहिए था।
करण वीर मेहरा कैसे हुए एक्सपोज?
हालांकि, अब श्रुतिका का अनफेयर एविक्शन होने वाला है। अनफेयर इसलिए क्योंकि घर में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं जो श्रुतिका की जगह होते तो बेहतर होता क्योंकि वो इस शो में रहना उनसे ज्यादा डिजर्व करती हैं। अब सच तो यही है कि वो शो से आउट होने वाली हैं, लेकिन जाने से पहले भी श्रुतिका ने बड़ा धमाका कर दिया है। उन्होंने करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को नेशनल टीवी पर पूरी तरह से एक्सपोज कर दिया है।
मेकर्स कर रहे हैं करण वीर मेहरा को फेवर?
मेकर्स करण वीर मेहरा पर किस तरह से फेवर कर रहे हैं? और उनके लिए खुद के बनाए हुए रूल्स तोड़ रहे हैं, श्रुतिका ने ये रिवील कर दिया है। श्रुतिका के खुलासे के बाद सिर्फ करण पर ही नहीं बिग बॉस के मेकर्स पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, श्रुतिका ने बताया है कि करण को कॉन्फेशन रूम में बुलाकर बाहर की इनफार्मेशन दी जा रही है। अब शो से एक क्लिप सामने आया है जिसमें श्रुतिका और करण के बीच झगड़ा चल रहा है। श्रुतिका कह रही हैं, 'कोई तुम्हें कॉन्फेशन रूम में बुलाता है, बात करता है और हर पॉइंट पर बताता है कि तुम्हें कैसे बर्ताव करना है, मेरे लिए ऐसा नहीं है। मैं वही करती हूं जो मेरा दिल कहता है।'
यह भी पढ़ें: कैंसर से जंग के बीच Hina Khan की दमदार वापसी, Griha Laxmi का ट्रेलर रिलीज
करण वीर मेहरा को कैसे मिल रही है घर के बाहर की जानकारी?
श्रुतिका ने रिवील कर दिया है कि इस शो में करण को बाहर की जानकारी मिल रही है और उन्हें वक्त-वक्त पर गाइड किया जा रहा है। अब उनकी बात में कितनी सच्चाई है ये तो आप इसी बात से पता लगा सकते हैं कि हाल ही में करण ने शो में जिक्र किया था कि यूट्यूबर कैरी मिनाटी-रजत को सपोर्ट कर रहे हैं। घर के अंदर रहकर बाहर कौन, किसे सपोर्ट कर रहा है ये उन्हें कैसे पता चला? करण की इन बातों से जनता को भी शक हुआ था, जो अब श्रुतिका का क्लिप वायरल होने के बाद यकीन में बदल गया है।