Bigg Boss 18: कौन बना घर का नया टाइम गॉड? किसे मिली दो हफ्ते तक सेफ रहने की इम्यूनिटी?
Bigg Boss 18: सलमान खान का पॉपुलर टीवी शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों खूब चर्चा में है। शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में हर कोई बेहद संभलकर इस खेल को खेल रहा है। हाल ही में घर में नए टाइम गॉड के लिए टास्क हुआ और इस बार कौन घर का टाइम गॉड होगा इसको लेकर लोगों के बीच चर्चा है, तो आइए आपको बताते हैं कि कौन है वो जो घर का नया टाइम गॉड है?
कौन बना घर का नया टाइम गॉड?
दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट BiggBoss_Tak ने अपने अकाउंट पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें शो के नए टाइम गॉड का नाम बताया गया है। इस पोस्ट की मानें तो इस बार श्रुतिका अर्जुन घर की नई टाइम गॉड बनी हैं। जी हां, श्रुतिका अर्जुन ना सिर्फ नई टाइम गॉड बनी हैं बल्कि उन्हें दो हफ्ते तक नॉमिनेशन में भी छूट मिली है।
🚨 BREAKING! Shrutika Arjun is the new TIME GOD of Bigg Boss 18 house and gets 2 week immunity from nomination
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 17, 2024
लोगों ने किया रिएक्ट
जैसे ही पोस्ट सामने आया, तो इस पर लोगों ने भी अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने पोस्ट पर लिखा कि वाह क्या बात है। दूसरे यूजर ने लिखा कि अरे ये कैसे बन गई। इस बार तो ईशा और विवियनन के चांस थे। तीसरे यूजर ने लिखा कि मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। एक और यूजर ने लिखा कि थैंक गॉड ईशा नहीं है। इस तरह हर कोई अपना-अपना रिएक्शन दे रहा है।
जल्द होगा शो का फिनाले
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। हालांकि शो से कई लोग बाहर भी जा चुके हैं और अब हर कोई सोच-समझकर गेम को खेल रहा है। शो के फिनाले को लेकर भी चर्चा हो रही है और कहा जा रहा है कि इस बार शो का फिनाले अगले साल यानी जनवरी में होगा। हालांकि इसको लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- RRR: Behind and Beyond का ट्रेलर रिलीज, कैमरे के पीछे की कहानी देख क्या बोली पब्लिक?