Bigg Boss 18 में दो हफ्ते बाद एलिमिनेशन! जानें कौन हुआ बाहर?
Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। वैसे तो ट्रॉफी पाने की रेस में सभी घरवाले लगे हुए हैं लेकिन यह सपना किसी एक का पूरा होगा। इस बीच एक और कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस के घर से खत्म हो गया है। जी हां, पिछले दो हफ्ते से घर में नो एलिमिनेशन चल रहा था। हालांकि इस हफ्ते एलिमिनेशन हुआ है और जिस घरवाले का सफर इस शो से खत्म बताया जा रहा है, वह तजिंदर पाल सिंह बग्गा हैं। उनके एविक्शन से सोशल मीडिया पर फैंस भी काफी खुश लग रहे हैं।
तजिंदर बग्गा हुए बाहर
बिग बॉस 18 से जुड़े अपडेट्स देने वाले फैन पेज 'द खबरी' के मुताबिक इस हफ्ते वीकेंड का वार में तजिंदर पाल सिंह बग्गा एलिमिनेट हो गए हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाले एपिसोड से ही पता चल पाएगा। उधर, तजिंदर बग्गा के एविक्शन की खबर आते ही फैंस भी खुश हैं। उनका कहना है कि अच्छा हुआ कि बग्गा इस घर से आउट हो गए।
BREAKING #BiggBoss18#TajinderBagga has been ELIMINATED from the house
Retweet of Happy
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 13, 2024
फैंस भी एविक्शन से खुश
दरअसल, तजिंदर पाल सिंह बग्गा बिग बॉस के घर में जब से आए हैं, उनका कोई खास रोल नहीं दिखा है। वह विवियन डीसेना के ग्रुप का हिस्सा हैं और उनके अधिकतर मुद्दे सिर्फ और सिर्फ करणवीर मेहरा से जुड़े दिखाई देते हैं। इसके अलावा श्रुतिका अर्जुन के साथ उनकी गहरी दोस्ती है। कुछ खास कंटेंट नहीं देने के कारण तजिंदर बग्गा के बाहर जाने का इंतजार फैंस भी कर रहे थे।
सेफ नहीं हो सके थे बग्गा
इस हफ्ते बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, दिग्विजय सिंह राठी, चाहत पांडे, एडिन रोज और तजिंदर बग्गा नॉमिनेट थे। हालांकि बिग बॉस ने घरवालों को एक मौका दिया था, जिसमें वो अपने पसंदीदा नॉमिनेट कंटेस्टेंट को सेफ कर सकते थे। इस टास्क में सबसे आखिरी तजिंदर बग्गा और करणवीर मेहरा बचे थे, जिसमें करणवीर सेफ हो गए थे।
#WeekendKaVaar Promo: Salman Khan calls out Vivian Dsena and questions Eisha & Avinash bondpic.twitter.com/iWhaKP3nQu
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 13, 2024
सलमान खान देंगे रियलिटी चेक
गौरतलब है कि आज रात वीकेंड का वार में सलमान खान लौट रहे हैं। इस दौरान वह विवियन डीसेना को रियलिटी चेक देंगे और उन्हें बताएंगे कि वह बिग बॉस के घर में कहीं खो गए हैं। इसके अलावा सलमान अविनाश और ईशा इसके अलावा करणवीर और चुम दरांग के रिश्तों पर भी बात करेंगे। कुल मिलाकर वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है।