whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18 Eviction: Tajinder Singh Bagga क्यों हुए एविक्ट, जानिए 5 कारण

 Tajinder Singh Bagga Eviction: 'बिग बॉस 18' से अब तजिंदर सिंह बग्गा का एविक्शन हो गया है। चलिए आपको बताते हैं वो 5 कारण जिनके चलते उनका एविक्शन हो गया है।
09:03 AM Dec 15, 2024 IST | Himanshu Soni
bigg boss 18 eviction  tajinder singh bagga क्यों हुए एविक्ट  जानिए 5 कारण
Tajinder Singh Bagga Evicted

 Tajinder Singh Bagga Eviction: 'बिग बॉस 18' अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। जहां सभी घरवाले ट्रॉफी जीतने की रेस में लगे हुए हैं, वहीं ऑडियंस को भरपूर एंटरटेनमेंट मिल रहा है। इस बीच एक और कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस के घर से खत्म हो गया है। पिछले दो हफ्तों से घर में नो एलिमिनेशन था, लेकिन इस हफ्ते एलिमिनेशन हुआ है। जिस घरवाले का सफर अब इस शो से खत्म हो गया है, वो तजिंदर पाल सिंह बग्गा हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 5 कारण जिसके चलते बग्गा जी का घर से एविक्शन हो गया।

Advertisement

घर में कोई योगदान नहीं

शुरुआती दिनों में बग्गा जी गेम में अपना इन्वॉल्वमेंट दिखा रहे थे लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा, तजिंदर सिंह बग्गा का गेम के लिए इंटरस्ट भी खत्म होता चला गया। उनका घर में कोई ज्यादा योगदान देखने को नहीं मिला।

Advertisement

बग्गा जी का कोई दोस्त नहीं

घर में अगर बग्गा जी के कनेक्शन की बात करें तो सिर्फ श्रुतिका अर्जुन को छोड़ दें तो उनका कोई खास दोस्त नहीं बन पाया। इसलिए ना तो बग्गा जी के रहने से घर में किसी को कोई खास फर्क पड़ा और ना ही अब उनके जाने से।

Advertisement

तजिंदर बग्गा ने नहीं खेला गेम

घर में तजिंदर सिंह बग्गा की गम ही नजर नहीं आई। उन्होंने घर में कुछ खास नहीं किया। ना तो उन्होंने घर में होने वाले टास्क में कोई रुचि दिखाई और ना ही उन्होंने टाइम गॉड' बनने में कोई दिलचस्पी दिखाई।

बग्गा जी ने सिर्फ करणवीर को किया टारगेट

घर में तजिंदर सिंह बग्गा ने किसी को अपना दुश्मन नहीं बनाया, उन्होंने सिर्फ करणवीर मेहरा को टारगेट किया। वो करणवीर मेहरा के खिलाफ हो गए थे। उनकी बातों में, स्टैंड में सिर्फ करणवीर का विरोध ही नजर आ रहा था, जो ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आया।

घर से बेघर होने चाहते थे बग्गा जी

सबसे कम वोट्स मिलने के पीछे एक और कारण ये है कि वो खुद ही बेघर होना चाहते थे। बस यही वजह है कि उन्हें ना तो जनता ने कुछ खास पसंद किया और ना ही उन्हें घरवालों की तरफ से कोई खास सपोर्ट था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो