बग्गा जी का कोई दोस्त नहीं
घर में अगर बग्गा जी के कनेक्शन की बात करें तो सिर्फ श्रुतिका अर्जुन को छोड़ दें तो उनका कोई खास दोस्त नहीं बन पाया। इसलिए ना तो बग्गा जी के रहने से घर में किसी को कोई खास फर्क पड़ा और ना ही अब उनके जाने से।
तजिंदर बग्गा ने नहीं खेला गेम
घर में तजिंदर सिंह बग्गा की गम ही नजर नहीं आई। उन्होंने घर में कुछ खास नहीं किया। ना तो उन्होंने घर में होने वाले टास्क में कोई रुचि दिखाई और ना ही उन्होंने टाइम गॉड' बनने में कोई दिलचस्पी दिखाई।
बग्गा जी ने सिर्फ करणवीर को किया टारगेट
घर में तजिंदर सिंह बग्गा ने किसी को अपना दुश्मन नहीं बनाया, उन्होंने सिर्फ करणवीर मेहरा को टारगेट किया। वो करणवीर मेहरा के खिलाफ हो गए थे। उनकी बातों में, स्टैंड में सिर्फ करणवीर का विरोध ही नजर आ रहा था, जो ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आया।
घर से बेघर होने चाहते थे बग्गा जी
सबसे कम वोट्स मिलने के पीछे एक और कारण ये है कि वो खुद ही बेघर होना चाहते थे। बस यही वजह है कि उन्हें ना तो जनता ने कुछ खास पसंद किया और ना ही उन्हें घरवालों की तरफ से कोई खास सपोर्ट था।