Bigg Boss 18: यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च हो रहे ये 5 कंटेस्टेंट, करणवीर दूर-दूर तक नहीं
Bigg Boss 18 Most Searched Contestant On You Tube: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) एक हाई वोल्टेज ड्रामा शो है जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। इन दिनों इस शो का जबरदस्त हाइप बना हुआ है, क्योंकि फिनाले नजदीक है। वहीं सभी कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर हो रही है, तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट भी हो गए हैं जिनके सिर पर इविक्शन की तलवार लटक गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर वो कंटेस्टेंट काफी ट्रेंड हो रहे हैं जिन्हें यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। इस लिस्ट में करणवीर दूर-दूर तक नहीं है। आइए जान लेते हैं कि वो कौन से कंटेस्टेंट हैं जो न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं और लोग उनके बारे में जानने के इच्छुक हैं।
कौन हो रहा सबसे ज्यादा सर्च
सबसे पहले हम उस कंटेस्टेंट के बारे में जान लेते हैं जो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रहा है। उनके बारे में जानने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता है। वहीं इस बार अपनी एक गलती की वजह से रजत नॉमिनेट भी हो गए हैं, साथ में अपनी टीम को भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया है जो बेघर होने की रडार पर आ गए हैं। पूरी दुनिया में रजत दलाल को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले शॉकिंग मिड-वीक इविक्शन, रजत, श्रुतिका या चाहत किसका कटेगा पत्ता?
कौन-कौन हो रहा सबसे ज्यादा सर्च
रतज दलाल के बाद दूसरे नंबर पर चाहत पांडेय का नाम है जो यूट्यूब पर सर्च की जा रही हैं। ये सिलसिला तब से चालू हुआ है जब से उनके रुमर्ज बॉयफ्रेंड का जिक्र हुआ है। हर कोई उनके बारे में जानने के लिए इच्छुक है। तीसरे नंबर पर विवियन डीसेना हैं तो चौथे नंबर पर दिग्विजय राठी हैं। हालांकि वो अभी शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फिर भी यूट्यूब पर सर्च किए जा रहे हैं। पांचवें नंबर पर अविनाश मिश्रा का नाम है।
Most Searched #BB18 content on YouTube :
INDIA & WORLDWIDE :
🥇#RajatDalal
🥈#ChahatPandey
🥉#VivianDSena
⭐️ #DigvijayRathee
⭐️#AvinashMishraComment - Your Fav #BiggBoss #BiggBoss18
Follow - @TheKhabriTak for more pic.twitter.com/NGtCy4s1Da
— The Khabri Tak (@TheKhabriTak) January 7, 2025
करणवीर मेहरा का नहीं है नाम
बिग बॉस के घर में तो करणवीर मेहरा हर दिन हंगामा मचा रहे हैं। कभी चाहत के बॉयफ्रेंड का मुद्दा उठाते हैं तो कभी विवियन के संग पंगा लेते हैं। अब बीते दिन तो उन्होंने शिल्पा शिरोडकर तो ही रुला दिया। लेकिन फिर भी यूट्यूब पर न तो कोई उन्हें सर्च कर रहा है और न ही उनका लिस्ट में दूर-दूर तक कोई नाम है। ऐसे में लग रहा है कि करण का एटीट्यूड ही उन पर भारी पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘गेम चेंजर’ से बचने को ‘पुष्पा 2’ ने खेला बड़ा दांव, देख चुके फिर से देखेंगे मूवी