Bigg Boss 18 के टिकट टू फिनाले पर आया अपडेट, कैंसिल हुआ टास्क, किसी को फायदा नहीं
Bigg Boss 18: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। अब शो अपने फिनाले के इतने करीब है, तो जाहिर है कि इसको लेकर लोगों में खूब बातें होंगी ही। हालांकि, बिग बॉस का हाई-वोल्टेज ड्रामा अभी भी कम नहीं हो रहा है और ये दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। इस वक्त शो में टिकट टू फिनाले को लेकर माहौल गरम है। टिकट टू फिनाले के दावेदार की लिस्ट में विवियन डीसेना और चुम दरांग हैं। इस बीच अब टिकट टू फिनाले के लिए आज के टास्क का अपडेट भी आ गया है।
टिकट टू फिनाले पर आया अपडेट
दरअसल, बिग बॉस 18 से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट GlamWorldTalks ने अपने लेटेस्ट में आज के टिकट टू फिनाले टास्क की जानकारी दी है। GlamWorldTalks ने अपने पोस्ट में लिखा है कि टिकट टू फिनाले रद्द हो गया है और किसी भी टिकट टू फिनाले नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर सामने आए पोस्ट के हिसाब से कहा जा रहा है कि टास्क के दौरान विवियन और चुम में झगड़ा हुआ। विवियन ने गलत तरीके से टास्क जीता और इसलिए उसने TTF छोड़ दिया। बिग बॉस ने पूछा कि क्या तुम चुम को टिकट देना चाहते हो, लेकिन चुम ने भी टिकट लेने से मना कर दिया। अब TTF फैंस के जरिए 1 कंटेस्टेंट को दिया जाएगा। जैसे ही ये पोस्ट सामने आया, तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स करना शुरू कर दिया।
यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा कि अरे यार क्यों कैंसिल कर दिया। दूसरे यूजर ने कहा कि अब ये क्यों कैंसिल किया। तीसरे यूजर ने कहा कि ये तो होना ही था। चौथे यूजर ने कहा कि शिल्पा रेस में नहीं है, तो ये तो होना ही था। इस तरह के कमेंट्स यूजर्स ने इस पोस्ट पर किए हैं। गौरतलब है कि बीते दिन भी टिकट टू फिनाले को लेकर अपडेट आया था।
विवियन और चुम को मिला था टीटीएफ
इस अपडेट में शो में हुए टास्क के बारे में बताया गया और टिकट टू फिनाले (TTF) के दावेदार विवियन और चुम थे। हालांकि, आज का टास्क कैंसिल हो गया है, तो अब अगले टास्क में ही अगले दावेदारों के बारे में पता लगेगा। इसके अलावा अगर शो के फिनाले की बात करें तो बिग बॉस अब अपने 18वें सीजन के विनर के बेहद करीब है।
19 जनवरी, 2025 को होगा फिनाले
जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 को होगा। शो में मौजूद हर कंटेस्टेंट के बीच विनर की ट्रॉफी के लिए कांटे की टक्कर है। हर कोई फिनाले में जाने के लिए जी जान लगा रहा है। हालांकि, अब फिनाले में कौन जाएगा, ये तो वक्त के साथ ही पता लगेगा। देखने वाली बात ये भी होगी कि शो के 18वें सीजन का विनर कौन बनता है?
यह भी पढ़ें- Ajith Kumar की कार डिवाइडर से टकराई, बाल-बाल बची एक्टर की जान