टाइम गॉड Shrutika ने रैंकिंग में फिर पलट दी बाजी, Digvijay, Chum, Karan रह गए हक्के-बक्के
Bigg Boss 18 Shrutika Arjun Time God: 'बिग बॉस 18' में इन दिनों काफी ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज मिल रहा है। फैंस लगातार शो को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। शो में जब से श्रुतिका अर्जुन टाइम गॉड बनी हैं, तभी से ही गेम में काफी कुछ दिलचस्प चीजें देखने को मिल रही हैं। हाल ही में दिग्विजय राठी का सफर घर में खत्म हो गया है लेकिन इसमें भी सबसे ज्चादा चर्चे श्रुतिका के ही हो रहे हैं। आखिर कैसे श्रुतिका ने एक बार फिर खेला कर दिया, चलिए आपको बताते हैं।
श्रुतिका ने रैंकिग में किया खेल
श्रुतिका को बिग बॉस द्वारा एक टास्क दिया गया था जिसमें उन्हें सभी घरवालों को योगदान के आधार पर रैंक करना था। इस दौरान श्रुतिका ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया जिससे कि वो अब ट्रोल होने लगी हैं। इस टास्क में श्रुतिका ने सबसे पहले नबंर पर रजत दलाल को रखा जबकि उनकी सबसे अच्छी दोस्त चुम दरांग को उन्होंने तीसरे नंबर पर रखा। वहीं दूसरे नंबर पर श्रुतिका ने अपने दुश्मन अविनाश का नाम लिया, जो कि चौंकाने वाला था। क्योंकि श्रुतिका ने पहले दो पायदान पर अपने किसी दोस्त को नहीं रखा।
Task: Time God Shrutika Arjun ranks the contestants based on their contribution
Rank No. 1: Rajat Dalal
2. Avinash Mishra
3. Chum Darang
4. Karanveer Mehra
5. Sara Arfeen Khan
6. Shilpa Shirodkar
7. Vivian Dsena
8. Chahat Pandey
9. Kashish Kapoor
10. Eisha Singh
11. Digvijay…— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 19, 2024
दोस्तों की पीठ में मारा छूरा
श्रुतिका ने इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चुम दरांग तो चौथे नंबर पर करणवीर को रखा लेकिन पांचवे नंबर पर उन्होंने एक बार फिर सारा को रख दिया और अपनी दोस्त शिल्पा शिरोडकर को एक नंबर नीचे छठे पायदान पर जगह दी। हर कोई श्रुतिका की इस रैंकिंग से काफी हैरान नजर आया। वहीं अपने दोस्त दिग्विजय राठी को इस लिस्ट में श्रुतिका ने चाहत, ईशा और कशिश से भी नीचे 11वें नबर पर जगह दी। इसी के बाद बॉटम 6 लोगों में वोटिंग हुई और दिग्विजय राठी को घर से बाहर निकलना पड़ा।
घरवालों ने दिग्विजय को निकाला बाहर
रैंकिंग के इस टास्क के बाद बिग बॉस ने बाकी घरवालों को वोट करने के लिए कहा उन बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स में से जिन्हें वो घर से बेघर करना चाहते हैं। इसके बाद चुम दरांग, करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, दिग्विजय ने मिलकर यामिनी का नाम लिया। वहीं शिल्पा ने एडिन का नाम लिया। जबकि दिग्विजय के लिए रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, सारा, कशिश कपूर, एडिन, ईशा और यामिनी ने दिग्विजय का नाम लेकर उन्हें घर से बेघर कर दिया।
🚨 Bigg Boss asked the contestants to name one who should get evicted amongst Bottom-6
☆ Chum, Karanveer, Chahat, Digvijay named Yamini
☆ Shilpa named Eiden
☆ Rajat, Vivian, Avinash, Sara, Kashish, Eisha, Edin, & Yamini named DigvijayDigvijay Rathee gets EVICTED!
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 19, 2024
यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में डबल इविक्शन! दिग्विजय राठी के बाद ये कंटेस्टेंट होगा बेघर