Bigg Boss 18 को फिनाले से पहले मिले टॉप 5 कंटेस्टेंट, आखिरी नाम करेगा हैरान
Bigg Boss 18 No 1 Contestant: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का तो ऐसा हाइप बन गया है जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक पसंद कर रहे हैं। बीते दिन का शो कंटेस्टेंट के लिए तो काफी मजेदार रहा, लेकिन ऑडियंस के लिए थोड़ा झटके वाला। वो इसलिए क्योंकि इस बार एक नहीं बल्कि दो इविक्शन होने थे, जिसमें से वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss 18 Wild Card Entry) करने वाली अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) का सफर खत्म हो गया है। वहीं बीते दिन एक और ने घर से बाहर होना था, लेकिन इविक्शन हुआ ही नहीं। हालांकि अभी फिनाले को काफी समय है, लेकिन इस बीच शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है। आइए जान लेते हैं कि जनता की ओर से किसे ज्यादा प्यार मिल रहा है, और कौन है जो टॉप 5 में बॉटम में है। जानकारी के लिए बता दें कि ये लिस्ट 8वें हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड की है।
कौन टॉप 5 में सबसे ऊपर
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि बिग बॉस 18 की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप 5 में सबसे ऊपर कौन है। आपको लग रहा होगा कि वो विवियन डीसेना हैं, लेकिन ये गलत है। दरअसल टॉप 5 की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है करणवीर मेहरा का जो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि करणवीर मेहरा ही इस शो के विनर बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Filmfare OTT Awards 2024: राजकुमार राव बने बेस्ट एक्टर, दिलजीत दोसांझ भी चमके, देखें पूरी लिस्ट
बॉटम 5 में किसका नाम
अब उस कंटेस्टेंट का नाम जान लेते हैं जो बॉटम 5 में शामिल हैं। वो करणवीर मेहरा की खासम खास दोस्त चुम दरांग है। जी हां, चुम को जनता की ओर से प्यार तो मिल रहा है लेकिन वो उस स्पीड से आगे नहीं बढ़ पा रही हैं जैसे बढ़ना चाहिए। इसके पीछे की वजह उसकी और श्रुतिका अर्जुन की बेवजह लड़ाई भी है।
#BB18 Ranking Poll Results of Week'8
1) #KaranveerMehra 👑
2) #RajatDalal
3) #VivianDsena
4) #DigvijayRathee
5) #ChumDarang
6) #ChahatPandey
7) #AvinashMishra
8) #Shrutika
9) #KashishKapoor
10) #EishaSingh
11) #EdinRose
12) #YaminiMalhotra
13) #SaraArfeenKhan
14) #TajiendarBagga… pic.twitter.com/cDUtusJiAq— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 1, 2024
टॉप 8 में कौन-कौन
अब एक नजर में उन सभी कंटेस्टेंट के बारे में जान लेते हैं जो इस लिस्ट में टॉप 8 में शामिल हैं। सबसे पहले का नाम तो आपको पता ही चल गया होगा वो करणवीर मेहरा है। दूसरा नाम रजत दलाल, तीसरा नाम विवियन डीसेना चौथा नाम दिग्विजय राठी पांचवा नाम चुम, छठा नाम चाहत पांडेय, सातवां नाम अविनाश मिश्रा है और आठवां नाम श्रुतिका अर्जुन का है। नवें और दसवें की बात करें तो कशिश कपूर और ईशा सिंह का नाम आता है।
इविक्शन होने से कंटेस्टेंट में खुशी
बीते दिन बिग बॉस के घर से एक का इविक्शन होना था। इसमें सबसे ज्यादा नाम तजिंदर बग्गा का था सामने आ रहा था जिसके बाहर होने के चांस थे। लेकिन सलमान खान के शो में सिर्फ अदिति मिश्रा इविक्शन हुआ बाकी सब अभी घर में अपना खेल खेलने के लिए मौजूद हैं। अब देखो कौन है वो जो होगा घर से बाहर।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 95 रुपये में देख सकेंगे ‘पुष्पा 2’, जान लें दिल्ली के कौन-कौन से थिएटर्स पर मिलेंगे सस्ते टिकट