Jio Cinema पर रिवील हुए Bigg Boss 18 के टॉप 5, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम?
Bigg Boss 18 Top 5 Contestant Revealed: अब बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का फिनाले दूर नहीं है, अगले हफ्ते शो और फैंस के सामने विनर के नाम का ऐलान हो जाएगा। इससे पहले ही ‘बिग बॉस 18’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) ने एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने बॉस मीटर के टॉप-5 दावेदार कंटेस्टेंट के नाम रिवील कर दिए हैं। आइए जान लेते हैं कि इस लिस्ट में किस-किस का नाम है, और बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले कब और कहां है साथ ही, और घर में सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन हैं...
कौन हैं टॉप-5 दावेदार
बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले ही जियो सिनेमा ने पोस्ट शेयर किया है जिसमें टॉप 5 दावेदारों के नाम सामने आए हैं। इस लिस्ट में विवियन डीसेना, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह और चुम दरांग के नाम शामिल हैं। जियो सिनेमा ने नाम शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'ये हैं इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेंडर। आपका वोट किस पर बरसेगा जो बनेगा बिग बॉस मीटर का विनर। अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें'।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: हाथ लग गया सबूत, क्यों Karanveer के खिलाफ हुई Chahat?
लड़कियों ने मारी बाजी
इस पोस्ट को देखने से साफ है कि इस बार लड़कियां बाजी मार सकती हैं। लिस्ट में सिर्फ एक लड़के का नाम है जो है विवियन डीसेना, बाकी सभी लड़कियां हैं। ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी भी कहीं लड़की ही न ले जाए।
घर में अब कितने कंटेस्टेंट और कब है फिनाले
अब घर में सिर्फ 9 कंटेस्टेंट ही बचे हैं जिनके नाम हैं- विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, श्रुतिका अर्जुन, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडेय, चुम दरांग और करणवीर मेहरा। वहीं फिनाले की डेट भी सामने आ गई है। जी हां, इस बार बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी 2025 को होने वाला है, जिसका सभी इंतजार कर रहे हैं। वहीं घर में इन दिनों अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चा में हैं तो वो हैं करणवीर मेहरा। कभी चुम की वजह से तो कभी अपनी बयानबाजी की वजह से। बीते दिन तो करण ने चुम के हाथों में लव बाइट बना बेशर्मी की हदें ही पार कर दी।
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra की 5 बेहूदा स्टेटमेंट, जिनसे फिनाले की राह और होगी मुश्किल