whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajat Dalal पर भारी पड़ी Chum Darang, टॉप 5 पापुलैरिटी लिस्ट में बड़ा उलटफेर

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में अब नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं, चुम दरांग और चाहत पांडेय ने रजत दलाल को ऐसी पटखनी दी है कि उन्हें टॉप 5 की लिस्ट से बाहर कर दिया है।
03:09 PM Dec 16, 2024 IST | Hema Sharma
rajat dalal पर भारी पड़ी chum darang  टॉप 5 पापुलैरिटी लिस्ट में बड़ा उलटफेर
बिग बॉस 18

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में कब, कौन क्या कर जाए कोई नहीं जानता। रिश्तों के समीकरण पल भर में बदल जाते हैं। रजत दलाल और चुम दरांग के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं कौन टॉप से बॉटम में पहुंच जाए ये भी अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है। गेम में रजत दलाल का अपना अलग ही समीकरण बनता नजर आ रहा है। वहीं अब एक लेटेस्ट पोल सामने आया है जिसमें चुम ने रजत को ऐसी पटखनी दी है कि उन्हें रास्ते से हटा दिया है।

Advertisement

टॉप 5 में शामिल हुई चुम दरांग

बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार भी हो गया और तजिंदर बग्गा घर से बाहर हो गए हैं। अब घर में नए समीकरण बनने शुरू हो गए हैं। बिग बॉस 18 का 10 वें हफ्ते का नया ट्रेंडिंग पोल सामने आ गया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। जी हां, चुम दरांग ने टॉप 5 की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब ऐसा लग रहा है कि वो लंबी रेस का घोड़ा साबित होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बेघर होते ही Tajinder Bagga के शॉकिंग खुलासे, कौन फेक और किन 3 लोगों पर निकाली खुन्नस?

Advertisement

टॉप 5 से बाहर हुए रजत दलाल

सोशल मीडिया पर एक पोल ट्रेंड कर रहा है। इसमें 5 लोगों के नाम टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हुए हैं। इस लिस्ट में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, चाहत पांडेय और चुम दरांग का नाम शामिल है। वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि रजत दलाल तो पछाड़ते हुए चाहत और चुम ने बाजी मार ली है।

Advertisement

कौन बना नंबर वन

अरे यार हम ये शो में तो सुनते ही आ रहे हैं कि बिग बॉस 18 अब करणवीर शो बन गया है। लेकिन ट्रेंडिंग पोल ने भी ये बता दिया है कि न सिर्फ घर में बल्कि बाहर भी करणवीर के नाम का ही बोलबाला है। सोशल मीडिया पर जो पोल वायरल हो रहा है उसमें टॉप की लिस्ट में नंबर 1 पायदान पर करणवीर मेहरा का नाम ही है। ऐसे में कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं न कहीं ट्रॉफी की रेस में वो आगे निकल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Shakti Kapoor थे किडनैपर्स के निशाने पर, पकड़े गए बदमाशों से हुआ चौंकाने वाला खुलासा !

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो