Bigg Boss 18 में पहली बार हुईं ये 5 घटनाएं, एक-एक से पलट गई गेम
Bigg Boss 18 Top Moments: बिग बॉस 18 अपनी उल्टी गिनती शुरू कर चुका है। शो के फिनाले में बस कुछ दिन बाकी हैं। 19 जनवरी को शो का विनर मिल जाएगा और इसी के साथ यह सीजन खत्म हो जाएगा। सलमान खान का यह शो जब शुरू हुआ था, तब फैंस को थोड़ा बोरिंग लगा था लेकिन जैसे-जैसे बिग बॉस की जर्नी आगे बढ़ती गई तो शो फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचने लगा। इसके अलावा बिग बॉस 18 के इस सीजन में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलीं जिससे शो का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही घटनाओं के बारे में...
दिग्विजय राठी का एविक्शन
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री लेने वाले दिग्विजय सिंह राठी का एलिमिनेशन इस सीजन का सबसे अनफेयर एविक्शन रहा है। दिग्विजय को नॉमिनेट करते वक्त बिग बॉस ने शो के इतिहास में पहली बार वोटिंग ट्रेंड्स घरवालों को बताए थे। बिग बॉस ने दिग्विजय से कहा था कि अगर वह नॉमिनेट नहीं होते तो टॉप 5 में उनकी एंट्री पक्की थी। फैंस का आरोप था कि दिग्विजय को काफी सपोर्ट मिल रहा है इसलिए बिग बॉस ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया।
दो पल रुका ख्वाबों का कारवाँ,
और फिर चल दिये तुम कहाँ हम कहाँ!#ChahatPandey cried over #DigvijayRathee eviction.#DigHat 💔💔🫂 pic.twitter.com/yNjlVgKvfh— Vivek Mishra (@actor_vivekm) December 20, 2024
रजत दलाल की दोस्ती
रजत दलाल ने कई घरवालों के साथ समीकरण बनाए हैं लेकिन अजीब बात यह है कि इस सीजन में रजत ने जिनके साथ दोस्ती की वह घर से एलिमिनेट हो गया। एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा, सारा खान और कशिश कपूर इसका ताजा उदाहरण हैं।
करणवीर नहीं बने टाइम गॉड
बिग बॉस 18 में पहली बार टाइम गॉड कॉन्सेप्ट आया। ऐसा पहली बार देखने को मिला कि करणवीर मेहरा आज तक टाइम गॉड नहीं बन सके जबकि वह टॉप 2 के दावेदार हैं और शुरुआत से बिग बॉस में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
He may not be the time god of the house, bhut he’s definitely the one pulling everyones strings and controlling the clock in there
THE KARAN VEER MEHRA SHOW pic.twitter.com/869XbfmcVS
— 𝑨𝒏𝒎𝒐𝒍 (@wakhra_swag1) November 27, 2024
धोखा मिलने के बावजूद दोस्ती
बिग बॉस का इतिहास रहा है कि घरवालों को जब-जब उनके अपनों ने धोखा दिया है तो उनकी दोस्ती में दरार आई है। इस सीजन में करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के बीच काफी स्ट्रांग बॉन्ड देखा जा रहा है। पूरे सीजन के दौरान शिल्पा ने कई बार करण को धोखा दिया लेकिन करण ने उनसे दोस्ती नहीं तोड़ी।
बिग बॉस के समीकरण
बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप हर सीजन में लगता रहा है। इस सीजन में बिग बॉस कुछ चहेते कंटेस्टेंट्स के लिए खुले तौर पर बायस्ड दिखाई दिए हैं। उन्होंने विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को सपोर्ट किया है, जबकि करणवीर मेहरा, रजत दलाल, दिग्विजय राठी और चाहत पांडे को कई बार निशाने पर ले चुके हैं।