Bigg Boss 18 नॉमिनेशन में तगड़ा ट्विस्ट! जानें किसने किसे किया सेव, किसे नॉमिनेट?
Bigg Boss 18 Nomination Twist: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब तेजी से फीनाले की ओर बढ़ रहा है। वहीं सारे कंटेस्टेंट भी विनर की रेस में आगे बढ़ने के लिए अपना असली गेम खेल रहे हैं। बीते दिन सारा अरफीन खान घर से इविक्ट हो गई हैं। वहीं अब नई नॉमिनेशन की लिस्ट भी सामने आ गई है, जिसमें तगड़ा ट्विस्ट आया है। अब इस बार कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है और नॉमिनेशन टास्क क्या था इस बारे में सब कुछ जान लेते हैं। आइए जान लेते हैं कि किसने किसे नॉमिनेट किया और किसे सेव किया?
बिग बॉस 18 में कौन-कौन नॉमिनेट
बिग बॉस 18 में अब लेटेस्ट नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है, जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे। जी हां, आपको यकीन नहीं है तो जल्दी से लिस्ट ही देख लो। इस बार ईशा सिंह, चाहत पांडेय, रजत दलाल, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और श्रुतिका नॉमिनेट हैं, जिनके सिर पर इविक्शन की तलवार लटक गई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा सिंह इस तरह होंगी बेघर! देखें रैंकिंग लिस्ट में कौन किस नंबर पर?
क्या था नॉमिनेशन टास्क
दरअसल आज के एपिसोड में एक बार फिर से नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। वैसे तो ये हर बार होता है लेकिन इस बार एक ऐसा ट्विस्ट आने वाला है जो आपको हैरान कर देगा। आइए सबसे पहले टास्क के बारे में जान लेते हैं। दरअसल इस बार बिग बॉस के घर में एक सुरक्षा दीवार थी जिसमें दो प्रतियोगियों की तस्वीरें थीं। अंतिम दो प्रतियोगी जिनकी तस्वीर दीवार पर रहेगी उन्हें नॉमिनेशन से बचा लिया जाएगा। बाकी सभी को नॉमिनेट किया जाएगा।
🚨 Nominated Contestants for this week
☆ Eisha Singh
☆ Chahat Pandey
☆ Rajat Dalal
☆ Kashish Kapoor
☆ Avinash Mishra
☆ Vivian Dsena
☆ Shrutika ArjunComments - Who will EVICT?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 29, 2024
किसने किसे किया सेव किसे नॉमिनेट
नॉमिनेशन के टास्क में इस बार चुम दरांग ने बतौर टाइम गॉड दीवार पर सबसे पहले विवियन डिसेना और रजत दलाल की तस्वीर लगाई। जैसा कि वह जानती थी कि अगले आने वाले किसी भी व्यक्ति को एक तस्वीर को किसी अन्य कंटेस्टेंट के साथ बदलना होगा।
Nomination Task: Chum placed Rajat Dalal and Vivian Dsena's pictures on the wall
☆ Chahat removed Vivian pic and replaced it with Karan Pic.
☆ Avinash removed Rajat Pic & replaced it with Chahat Pic.
☆ Vivian removed Chahat Pic & replaced it with Shrutika Pic.
☆ Rajat…— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 29, 2024
चाहत ने सबसे पहले विवियन को नॉमिनेट किया और करणवीर को सेफ, फिर अविनाश ने रजत को नॉमिनेट किया और चाहत की फोटो लगाई। विवियन ने चाहत को नॉमिनेट किया और श्रुतिका की फोटो वॉल पर लगा दी। रजत ने करणवीर को नॉमिनेट किया और शिल्पा को टांग दिया।
#BB18 #NominationsTask Details:
There was a wall of safety having the pictures of two contestants. The last two contestants whose picture remains on the wall will be saved from the nominations. Rest all will be nominated.#ChumDarang as Time God puts #VivianDsena &…
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) December 29, 2024
नॉमिनेशन में आया ट्विस्ट
गेम में ट्विस्ट न आए तो मजा ही नहीं आता। ईशा सिंह ने शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट किया और अविनाश को सेव, इसके बाद कशिश ने शिल्पा को नॉमिनेट कर दिया और रजत को सेव। श्रुतिका ने रजत को नॉमिनेट किया और करणवीर सो सेव। करणवीर ने अपना बेटे का फर्ज अदा किया और शिल्पा को सेव कर ईशा को नॉमिनेट कर दिया।
यह भी पढ़ें: Shalin Bhanot के दोगलेपन के दो सबूत, एक में Eisha-Karan को सपोर्ट, दूसरे में पलटा