Anurag Kashyap के सामने नम्रता का नाम लेकर क्यों रोईं शिल्पा? विवियन का भी छलका दर्द
Bigg Boss 18 Update: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। घरवालों के बदलते रिश्ते, मेकर्स का ट्विस्ट और लड़ाई-झगड़ा दर्शकों का काफी ध्यान खींच रहा है। अब बिग बॉस के घर में कुछ तीखे सवालों का दौर आने वाला है। जी हां, अपकमिंग एपिसोड में घर में कुछ नए मेहमान आ रहे हैं, जो घरवालों के साथ बातचीत करेंगे। इसकी एक झलक प्रोमो में देखने को मिल गई है। बिग बॉस 18 में बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एंट्री हुई है, जो शिल्पा और विवियन से कुछ सवाल करते दिखे हैं। वहीं दोनों कंटेस्टेंट का उनके सामने दर्द छलका है।
अनुराग कश्यप पहुंचे शो में
बिग बॉस 18 के फैन पेज 'द खबरी' ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में अनुराग कश्यप घर के अंदर पहुंचे है। उन्होंने कन्फेशन रूम में शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना को बुलाया और उनके साथ बातचीत की। वहीं अनुराग से बात करते हुए शिल्पा काफी इमोशनल हो गईं। इस दौरान उन्होंने अपनी बड़ी बहन नम्रता शिरोडकर से झगड़े की बात शेयर की।
प्रोमो में जब अनुराग, शिल्पा शिरोडकर से कहते हैं कि उन्हें डिप्लोमेटिक का टैग दिया गया है तब एक्ट्रेस कहती हैं, 'यहां घरवाले नहीं हैं, मेरे अपने जो मुझे पकड़े और कहें। मैं अपने घर में सबसे छोटी हूं।' इस पर अनुराग हैरानी से पूछते हैं कि क्या आपकी बहन नम्रता आपसे बड़ी हैं? तब शिल्पा 'हां' में जवाब देती हैं।
Promo #BiggBoss18 Tomorrow
Celebrities from different field in the house pic.twitter.com/h8JQKUZfiw— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 3, 2024
यह भी पढ़ें: करणवीर मेहरा की गेम एक्सपोज, क्या गौतम गुलाटी की तरह बनेंगे शो के विनर?
क्यों इमोशनल हुईं शिल्पा
अनुराग कश्यप शिल्पा से उनकी बहन नम्रता के बारे में सवाल करते हैं, तब एक्ट्रेस कहती हैं, 'बिग बॉस में आने से पहले मेरी और नम्रता की लड़ाई हो गई थी। मैंने उससे 2 हफ्ते तक बात नहीं की। फिर मैं शो में आ गई।' इतना कहते ही शिल्पा काफी इमोशनल हो जाती हैं। वह कहती हैं कि उन्हें अपनी बहन की बहुत याद आती है।
#BiggBoss18 promo #Shweta ke tikhe sawal #AvinashMishra se https://t.co/vTV8i5Dsf4
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 3, 2024
विवियन ने कही दिल की बात
प्रोमो के अगले पार्ट में अनुराग, विवियन को बुलाते हैं और उनसे पूछते हैं कि क्या उन पर इस बात का प्रेशर है कि उनकी बेटियां शो देख रही हैं, उनके बारे में क्या सोचती होंगी? इस पर विवियन कहते हैं, 'मैं अपनी लाइफ में करीब 98% टाइम मिसजज किया गया हूं। जब लोग मुझे पहली बार देखते हैं, तो यही सोचते हैं कि ये आदमी खराब है।' अनुराग उनसे पूछते हैं कि शो में अंदर आने के बाद बाहर जाने का मन करता है या फिर जीतने का?
अनुराग कश्यप के सवाल का जवाब देते हुए विवियन कहते हैं, 'लाडला होकर भी अगर जीत नहीं पाया तो... मतलब मुझे असाइनमेंट समझ नहीं आएगा तो फिर किसे आएगा?' इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस भी एपिसोड को देखने के लिए उतावले हो गए हैं।