Rajat Dalal के ग्रुप में पड़ी दरार, Sara Khan के धोखे से फिर बदल जाएंगे समीकरण?
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घरवालों के समीकरण भी बदल रहे हैं। रजत दलाल ने बड़ी मेहनत से घरवालों के साथ समीकरण बदले और अपना अलग नया ग्रुप बनाया था लेकिन बिग बॉस के घर में समीकरण लंबे वक्त तक टिक जाएं तो यह अपने आप में बड़ी बात होती है। कुछ ऐसा ही नजारा रजत दलाल के ग्रुप में देखा गया। बीते दिन टाइम गॉड के टास्क में जब घरवालों को टीम बनाने के लिए कहा गया तो सबसे पहले रजत दलाल ने कह दिया कि वह गेम में सोलो प्ले करेंगे। इसके बाद सारा खान के साथ भी अनबन शुरू हो गई। नतीजा यह हुआ कि अब रजत दलाल के ग्रुप में दरार आनी शुरू हो गई।
सारा ने गेम में की बगावत
बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में जब घरवालों के बीच में टाइम गॉड का टास्क चल रहा था, तब सारा अरफीन खान नाराज होकर गेम छोड़कर चली गईं। इस दौरान सारा ने सबसे पहले गैस के बर्नर छिपा दिए। जब घरवाले उनसे बात करने के लिए और उन्हें मनाने के लिए गए तब सारा ने किसी से भी बात करने से साफ इनकार कर दिया। हालांकि जब शिल्पा शिरोडकर उनसे बात करने के लिए गईं तो सारा करीब दो घंटे तक शिल्पा से बात करती रहीं जिससे कयास लगाया जा रहा है कि सारा अपने समीकरण बदलने की कोशिश कर रही हैं।
Tonight's episode of COLORS’ ‘Bigg Boss 18’ paints an intense portrait of ambition and chaos, as the quest for the coveted Time God title sparks a fiery competition. with the contestants split into two teams, their mission is to create a masterpiece that will impress judge… pic.twitter.com/RMbyidZN7d
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 17, 2024
किस बात से नाराज हुईं सारा
दरअसल, सारा का कहना था कि टास्क के दौरान चुम दरांग ने उनके बाल नोचे हैं। इसे लेकर वह काफी ज्यादा नाराज थीं। अब रजत दलाल की पहली प्रायोरिटी सारा खान हैं। लेकिन सारा को भाव नहीं देने पर रजत दलाल और उनके बीच में दूरियां बढ़ने लगी हैं। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें रजत दलाल, सारा से बात करने की कोशिश करते हैं लेकिन वह उन्हीं पर चिल्ला पड़ती हैं। यही नहीं सारा की कशिश कपूर से भी लड़ाई हो जाती है।
रतज के ग्रुप में आई दरार
वीडियो में कशिश आगे कहती हैं कि वह सारा की बकवास सुनने के लिए नहीं बैठी हैं। अगर उन्हें खेलना ही है, तो अकेले दम पर खेलें। रजत दलाल का सहारा लेकर गेम में आगे नहीं बढ़ें। इससे साफ है कि रजत दलाल के ग्रुप में अब दरार आनी शुरू हो गई है। रजत जहां सोलो प्ले करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं, वही सारा भी अब शिल्पा शिरोडकर के जरिए करणवीर मेहरा के ग्रुप का हिस्सा बनने की कोशिश कर रही हैं।
#BiggBoss18 : #SaraArfeenKhan and #KashishKapoor are shouting at each other 👀#RajatDalal #YaminiMalhotrapic.twitter.com/m4OnbO8vYz
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 18, 2024
क्या सोलो प्ले करेंगे रजत दलाल
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रजत दलाल अपनी पहली प्रायोरिटी सारा खान को मक्खी की तरह निकाल बाहर कर देंगे? या फिर रजत दलाल सारा के धोखे के बाद अपने समीकरणों को फिर से बदलने की कोशिश करेंगे। ऐसा भी हो सकता है कि रजत अब सोलो प्ले करें। कुल मिलाकर कहा जाए तो अपनी मां की फीडबैक के बाद से रजत दलाल ने अपनी गेम में काफी बदलाव किया है।