होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18: टॉर्चर टास्क क्या? इनसाइड डिटेल लीक, संचालक और जेलर कौन?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में अब कंटेस्टेंट के बीच टाइम गॉड बनने की होड़ लगी हुई है। इसके लिए तो बिग बॉस ने एक टास्क दिया है जिसे टॉर्चर टास्क का नाम दिया गया है, जिसमें घर की लड़कियां लड़कों की वाट लगाने वाली हैं...
01:46 PM Nov 20, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) शो को देखने वालों की लिस्ट लंबी है। लेकिन बीते कुछ दिनों से कहीं न कहीं एक ही मुद्दे की वजह से शो बोरिंग हो रहा था। वहीं अब घर में तीन हसीनाओं की एंट्री हो गई है, जिन्होंने घर के मर्दों के होश अपनी बोल्डनेस से बढ़ा दिए हैं। उनकी हॉटनेस और ग्लैमर लुक से सर्दी के मौसम में घर के अंदर गर्मी बढ़ गई है। इसी बीच बिग बॉस ने टाइम गॉड (Time God) के लिए एक ऐसा टास्क दिया है जो काफी इंटरेस्टिंग है। बीते दिन के शो के लास्ट में और नए प्रोमो में दिखाया गया है कि आज आने वाले एपिसोड (torture task) में लड़कों की शामत आने वाली है। इसी बीच अब एपिसोड आने से पहले इस टास्क की इनसाइड डिटेल लीक हो गई है।

Advertisement

क्या है टॉर्चर टास्क

बिग बॉस के घर में नया टाइम गॉड बनने की रेस शुरू हो गई है। हालांकि अभी रजत दलाल टाइम गॉड हैं, लेकिन अब बहुत जल्द उनके हाथ से ये पावर जाने वाली है। दरअसल बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया है जिसमें सभी लड़कियां घर के लड़कों को टॉर्चर करेंगी और उनसे इस रेस से क्वीट करने के लिए मजबूर करेंगी।

यह भी पढ़ें: KBC 16: पुलिस वाली से डरे Amitabh Bachchan, बोले हमें हथकड़ी मत लगाना

टॉर्चर टास्क की इनसाइड डिटेल लीक

हालांकि ये टॉर्चर टास्क आज आने वाला है, लेकिन इससे पहले बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस लाइव फीड पर एक अपडेट आया है। इसमें शो से जुड़ी कुछ जानकारी लीक कर दी गई है। दरअसल इस टास्क में वैसे तो कांटे की टक्कर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच में है। वहीं बिग बॉस ने दांव खेलते हुए, रजत दलाल को संचालक की भूमिका निभाने का जिम्मा दिया है।

Advertisement

वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हसीनाओं को मिली स्पेशल पावर

अब घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली तीन हसीनाओं एडिन, अदिति और यामिनी को स्पेशल पावर दी गई है। हालांकि घर में पहले से ही दो वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट मौजूद हैं, लेकिन नए सदस्यों को बिग बॉस ने जेलर बनाया है जो अपनी पावर का खास इस्तेमाल करते नजर आएंगी।

टास्क में तड़का भी है

वहीं टास्क में असली तड़का लगाने के लिए बिग बॉस ने दिग्विजय, अविनाश, विवियन और करणवीर मेहरा के साथ तेजिन्द्र बग्गा को एक-एक पार्टनर दिया है जो उन्हें परेशान करके मजबूर करेंगे की वो टास्क से क्वीट कर जाएं और वो टाइम गॉड के कंटेंडर बन जाएं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में फाइलिस्ट हो सकता है बेघर! वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर, किसे मिले कम वोट

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18Rajat DalalVivian DeSena
Advertisement
Advertisement