Bigg Boss 18 में नियमों का 'खेला', 5 बार हिंसा लेकिन एक्शन कोई नहीं!
Bigg Boss 18 Violence: बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े और हिंसा कई बार देखने को मिली है। इसका नतीजा यह हुआ है कि हिंसा करने वाले सदस्य को सीधे बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस बार बिग बॉस 18 में ऐसा ही देखने को मिल रहा है लेकिन नियम तोड़ने के बाद भी सजा मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इससे साफ है कि बिग बॉस खुद ही अपने बनाए नियमों को तोड़ रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में फिर अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच हिंसा हुई। अविनाश ने दिग्विजय के साथ हाथापाई तक कर डाली जिसकी झलक लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल रही है। इसके बावजूद बिग बॉस ने कोई एक्शन नहीं लेते हुए फैसला सलमान खान पर छोड़ दिया है।
अविनाश, रजत और दिग्विजय में झगड़ा
बिग बॉस 18 के फैन पेज 'बिग बॉस तक' ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि घरवालों को पार्ले-जी बिस्किट्स का टास्क दिया जाता है, जिसे दिग्विजय राठी जीत जाते हैं। इस टास्क के बाद ईशा, दिग्विजय का एक बिस्किट उठा लेती हैं, जिस पर दिग्विजय कहते हैं कि उन्हें पूछकर लेना चाहिए था। इस बात पर अविनाश भिड़ जाते हैं और दिग्विजय का कॉलर पकड़ते हुए हिंसा पर उतर आते हैं। अविनाश के अलावा रजत दलाल भी दिग्विजय को मारने के लिए दौड़ते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में फिर हिंसा! क्या बेघर होंगे अविनाश-रजत? सलमान खान करेंगे फैसला
इस प्रोमो के वायरल होते ही फैंस ने अविनाश और रजत दलाल को घर से बेघर करने की मांग शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस ने फिर चुप्पी साध ली है और फैसला होस्ट सलमान खान के हाथ में दे दिया है। बता दें कि बिग बॉस 18 में यह हिंसा पहली बार देखने को नहीं मिली है। इससे पहले भी कंटेस्टेंट्स के बीच में लड़ाई-झगड़े देखने को मिले हैं।
Tomorrow's Episode: Biggest fight of this season - Rajat, Avinash & Vivian CHARGED ON Digvijaypic.twitter.com/UkiGFp7e4e
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 4, 2024
बिग बॉस 18 में पहले कब हुई हिंसा
दरअसल, अविनाश और दिग्विजय के बीच में पहले भी झगड़ा हुआ था। उस दौरान दिग्विजय गिर गए थे और उन्हें चोट आ गई थी लेकिन मेकर्स ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया था। टाइम गॉड के टास्क में अविनाश, विवियन और रजत के बीच में हिंसा हो गई थी। उस वक्त भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। टाइम गॉड टास्क के बाद सारा अरफीन खान ने घर के अंदर काफी बवाल काटा तब भी बिग बॉस चुप रहे। जब सारा ने विवियन और अविनाश पर सामान फेंका वह मामला भी शांत रहा। इसके अलावा रजत और दिग्विजय के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें रजत ने धक्का मारा था, जिससे दिग्विजय गिर गए थे।
BREAKING NEWS !!
During fight of #DigvijayRathee vs #RajatDalal and #AvinashMishra
All housemates vote to power evict either rajat and Avinash... maximum housemates vote #RajatDalal
All power goes to #Salman hand in this #Rajat evict or not.#BiggBoss18
— True Khabri 🔥🔥 (@BB16TrueKhabri) December 4, 2024
मेकर्स हिंसा के बावजूद नहीं ले रहे एक्शन
हैरानी की बात यह है कि इन झगड़े और हिंसा के बावजूद मेकर्स कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं, जबकि बिग बॉस का अहम नियम है कि अगर घर के अंदर हाथापाई हुई और हिंसा पर घरवाले उतरे तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। नतीजा यह होगा कि उस सदस्य को घर से बेघर कर दिया जाएगा। हालांकि बिग बॉस 18 में हिंसा करने के बावजूद मेकर्स कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। अब देखना होगा कि वीकेंड का वार पर सलमान खान क्या फैसला लेते हैं?