Vivian Dsena ने बिग बॉस की GAME पर फेरा पानी, इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ
Bigg Boss 18 Ticket To Finale Task: बिग बॉस 18 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। शो में वैसे तो 9 कंटेस्टेंट्स हैं लेकिन टॉप 5 में वही पहुंच सकेंगे जिन्हें फैंस का बाहर से तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। यह तो सब जानते हैं कि मेकर्स का सपोर्ट 'लाडले' विवियन डीसेना की तरफ है। इसका सबूत पूरे सीजन में कई बार देखने को मिला है। 'टिकट टू फिनाले' टास्क में जब मेकर्स विवियन को जिताने की कोशिश कर रहे थे तभी विवियन डीसेना की एक चूक ने बिग बॉस का गेम बिगाड़ दिया। इस बात से नाराज बिग बॉस ने 'लाडले' को जमकर लताड़ा। विवियन के अलावा उन्होंने चुम दरांग की क्लास भी लगाई।
टिकट टू फिनाले का टास्क
फैन पेज 'ग्लैमवर्ल्ड टॉक्स' के मुताबिक, फिनाले में पहुंचने के लिए बिग बॉस ने घर में 'घायल परिंदा' टास्क कराया। इस टास्क के दौरान 'टिकट टू फिनाले' के पहले दावेदार विवियन डीसेना और दूसरी दावेदार चुम दरांग बनीं। दोनों दावेदारों के बीच में एक और टास्क हुआ जिसमें विवियन को गोल्डन ब्रिक और चुम को सिल्वर ब्रिक मिलीं।
#TTF Exclusive Task Details:#VivianDsena gets Golden Bricks and #ChumDarang gets silver bricks.
There were stretchers on the ground. Other contestants who want to support them have to collect the bricks and put them on the stretcher of their favorite contenders.
Only… pic.twitter.com/SRhWGRauoC
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) January 7, 2025
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal को जिताने में जुटे ‘बाहर के मास्टरमाइंड’, करणवीर ने नाम किए एक्सपोज
चुम दरांग को टास्क में लगी चोट
इस टास्क में दोनों दावेदारों को सपोर्ट करने के लिए अन्य कंटेस्टेंट्स को ईंटों को इकट्ठा करने का मौका दिया गया। उन्हें अपने पसंदीदा दावेदार के स्ट्रेचर पर ईंट रखना था। हालांकि विवियन और चुम को अधिकार दिया गया कि वह एक-दूसरे के स्ट्रेचर से ईटों को हटा सकते हैं। इस टास्क के दौरान विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई जिससे चुम को चोट लग गई और वह घायल हो गईं।
विवियन पर क्यों भड़के बिग बॉस
इस टास्क के आखिरी में जब बिग बॉस ने विवियन डीसेना से पूछा कि क्या वह इस तरह 'टिकट टू फिनाले' करना चाहते हैं तो उन्होंने मना कर दिया। यही नहीं विवियन ने टिकट टू फिनाले लेने तक से मना कर दिया। चुम दरांग ने भी बिग बॉस के पूछने पर 'टिकट टू फिनाले' लेने से मना कर दिया जिससे बिग बॉस दोनों पर भड़क गए।
Tomorrow Promo - Ticket to Finale Contendership Task - Chum (with support of Karanveer) and Vivian won the task.pic.twitter.com/ClPOmNbplz
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 7, 2025
आखिर में टास्क हो गया रद्द
नतीजा यह हुआ कि बिग बॉस ने 'टिकट टू फिनाले' टास्क को रद्द कर दिया और विवियन डीसेना की खूब क्लास लगाई। उन्होंने विवियन और चुम से कहा कि 'अभी आप लोग इस टिकट टू फिनाले के महत्व को नहीं समझ रहे हैं।' जाहिर है कि बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी कंटेस्टेंट ने टिकट टू फिनाले लेने से मना किया है।