Vivian और Avinash के रिश्ते में आई दरार? Karan Veer Mehra कैसे बने वजह?
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) किसके दोस्त हैं और किसके दुश्मन? ये दर्शक भी समझ नहीं पा रहे हैं। वैसे तो अविनाश हर चीज बेहद खुलकर करते हैं, लेकिन जब बात विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की आती है वो अविनाश घुमा-फिराकर चीजें करते हुए नजर आते हैं। वो मुंह पर तो विवियन को भाई कहते हैं और ये भी दावे करते हैं कि वो एक ग्रुप हैं। हालांकि, उनके एक्शन कुछ और ही कहते हैं।
अविनाश ने बार-बार विवियन को दिया धोखा
जब अविनाश मिश्रा टाइम गॉड बने थे तो उन्होंने न सिर्फ अपने भाई जैसे दोस्त को नॉमिनेट किया था, बल्कि ईशा सिंह (Eisha Singh) को भी विवियन को बचाने से मना कर दिया था। इन दोनों ने विवियन के सामने अच्छा बनकर उन्हीं को ठग लिया था। ये सिर्फ एक बार नहीं हुआ कई मौकों पर ये दोनों विवियन को धोखा देते हुए नजर आए थे। अविनाश और ईशा एक बार तब भी विवियन के खिलाफ बगावत पर उतर आए थे जब उन्होंने घर का राशन स्टोर रूम में रखने की सलाह दी थी। इन दोनों ने जानकर विवियन की इमेज खराब करने की कोशिश की थी।
विवियन ने अविनाश को खुलकर किया कन्फ्रंट
अब जब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बिग बॉस के घर में मेहमान बनकर आईं और उन्होंने एक खास टास्क दिया, तब भी अविनाश का दोगला चेहरा एक्सपोज हो गया। उन्होंने विवियन की जगह करण का सपोर्ट किया और बताया कि उनके हिसाब से करण शो जीतने के लायक हैं और विवियन नहीं। करण की पूरी टीम इस टास्क में उन्हें ही सपोर्ट कर रही थी, लेकिन विवियन के अपने उन्हें धोखा देने बिजी थे। अब एक क्लिप सामने आया है जिसमें विवियन इस मामले में अविनाश को कन्फ्रंट कर रहे हैं। अविनाश विवियन की नजरों में अच्छा बने रहने के लिए इस दौरान सफाई पेश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कॉमेडी कभी की नहीं, कुकिंग आती नहीं… Laughter Chefs में क्या करेंगे कंटेस्टेंट्स?
करण ने विवियन और अविनाश के बीच छिड़का मिट्टी का तेल
हालांकि, विवियन के सवालों का अविनाश के पास कोई जवाब नहीं है और वो बातें घुमाने की कोशिशें कर रहे हैं। विवियन-अविनाश से नाराज भी दिखाई दे रहे हैं। उनके चेहरे से साफ समझ आ रहा है कि वो इस बार काफी निराश हो गए हैं। इसी बीच करण वीर मेहरा भी इस मामले में कूद पड़ते हैं और दोनों के बीच माचिस की तिल्ली लगाने का काम शुरू कर देते हैं। इस बार अविनाश सभी घरवालों के सामने बुरी तरह से फंस गए हैं। अब हो सकता है कि अविनाश की असलियत देखकर विवियन इस बार संभल जाएं।