3 देशों में फिर भूकंप से हिली धरती, ईरान-तिब्बत और भारत में आया 3 से 5 की तीव्रता वाला Earthquake
Earthquake Tremors in Iran Tibet India: धरती आए दिन भूकंप के झटकों से डोल रही है। आए दिन कभी किसी देश में कभी किसी देश में भूकंप आ रहे हैं। किसी भी वक्त भूकंप आ जाता है और यह छोटे-छोटे भूकंप कहीं न कहीं किसी बड़े खतरे का संकेत बन रहे हैं। ताजा मामलों की बात करें तो देररात 3 देशों में भूकंप आया। ईरान, तिब्बत और भारत में लोगों को झटके लगे।
तीनों देशों में आए भूकंप की तीव्रता 3 से 5 रही। हालांकि भूकंपों से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप के झटकों से लोगों के दिल जरूर दहल जाते हैं। उनमें डर का माहौल बना हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप आने की पुष्टि की और बताया कि किस देश में कितनी तीव्रता का भूकंप आया और इन भूकंप का केंद्र कहां मिला?
ईरान में आया 5 की तीव्रता वाला भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, दक्षिणी ईरान में बीती रात भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई। वहीं इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं, लेकिन भूकंप के झटकों से लोगों में आपाधापी मच गई थी। अक्टूबर-नवंबर में भी ईरान में भूकंप आया था, तब चर्चा छिड़ी थी कि क्या ईरान परमाणु परीक्षण कर रहा है, जो धरती हिल रही और भूकंप आ रहे, लेकिन यह चर्चा झूठी निकली। एक बार फिर भूकंप से ईरान की धरती हिली है।
तिब्बत में आया करीब 5 की तीव्रता वाला भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, बीती रात तिब्बत में भी भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई और इस भूकंप की गहराई धरती के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई में मिला, लेकिन इस भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
मणिपुर में आया करीब 4 की तीव्रता वाला भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, बीती रात भारत के मणिपुर जिले में भी भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई और इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिली। इस भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
भारत में बीते दिन महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि भूकंप सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर डहाणू तालुका में आया। इससे पहले जम्मू कश्मीर के डोडा में भी भूकंप के झटके लगे थे।