Vivian Dsena को टॉप 2 में लाने वाले 5 चेहरे, गेम पर तो घरवाले उठा चुके सवाल
Bigg Boss 18 Vivian Dsena: बिग बॉस 18 इन दिनों फैंस के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है। सारा अरफीन खान के एविक्शन के बाद घर में सिर्फ 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनमें से विनर का तगड़ा दावेदार विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा को माना जा रहा है। खैर बाकी कंटेस्टेंट्स भी विनर की ट्रॉफी जीतने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं। बात करें अगर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की तो जहां करण को फैंस के साथ ही कई सेलिब्रिटीज का फुल सपोर्ट मिल रहा है। वहीं विवियन भी फुल सपोर्ट हासिल कर रहे हैं। उन्हें बिग बॉस के पिछले सीजन्स के 5 विनर का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है।
विवियन को मिल रहा फुल सपोर्ट
Glam World Talks की रिपोर्ट के मुताबिक, विवियन डीसेना को बिग बॉस के पिछले सीजन के एक्स विनर का फुल सपोर्ट मिल रहा है। कहना गलत नहीं होगा कि इन 5 चेहरों की बदौलत ही मेकर्स का लराडला टॉप 2 का हकदार बना है। जाहिर है कि अगर एक्स विनर का सपोर्ट विवियन को मिल रहा है तो उनके फैंस का सपोर्ट भी लाडले को मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। आइए जानते हैं कि आखिर ये पांच एक्स विनर कौन हैं?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: वोटिंग ट्रेंड्स में तगड़ा उलटफेर, बॉटम 2 में पहुंचा विनर का दावेदार
इन 5 चेहरों ने पहुंचाया टॉप 2 में
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी का फुल सपोर्ट विवियन डीसेना को मिल रहा है। बिग बॉस 17 में वुमेन कैटेगरी की विनर की बात करें तो मन्नारा चोपड़ा भी विवियन को सपोर्ट कर रही हैं। बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन भी लाडले को फुल सपोर्ट कर रहे हैं। उनके अलावा बिग बॉस 16 वुमेन कैटेगरी की विनर प्रियंका चाहर चौधरी भी विवियन को सपोर्ट कर रही हैं। इसके अलावा बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक भी विवियन डीसेना को सपोर्ट कर रही हैं।
बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में रुबीना दिलैक अपने नए शो 'लाफ्टर शेफ' को प्रमोट करने के लिए आई थीं। उस वक्त भी उन्हें विवियन डीसेना का फुल सपोर्ट करते हुए देखा गया था। जाहिर है कि दोनों ही स्टार्स कलर्स चैनल के शो 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' में नजर आए थे। दोनों ही जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था।
गेम पर घरवाले ही उठा चुके सवाल
यहां दिलचस्प बात यह है कि जिन 5 एक्स कंटेस्टेंट्स का विवियन डीसेना को सपोर्ट मिल रहा है उनकी गेम पर घरवाले ही सवाल उठा चुके हैं। जिस तरह विवियन दो हफ्ते के लिए गेम से गायब हो गए थे और लो पड़ गए थे, उसी तरह मुनव्वर फारूकी भी गेम में तब पिछड़ गए थे, जब घर में उनकी एक्स आयशा खान की एंट्री हुई थी। उन्होंने कॉमेडियन पर उन्हें धोखा देने समेत कई आरोप लगाए थे। इसके अलावा भी अन्य कंटेस्टेंट्स की गेम पर खुद घरवालों ने उंगली उठाई थी।