Bigg Boss 18: Chum Darang ने Vivian को किया एक्सपोज, Eisha के नाम पर बंद की बोलती
Bigg Boss 18 Chum Darang Expose Vivian Dsena: बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना की गेम दिन पर दिन फीकी पड़ती जा रही है। वीकेंड का वार में सलमान खान ने उन्हें रियलिटी चेक दिया। इसके बाद विवियन की वाइफ नौरन अली भी शो में पहुंची और अपने पति को फीडबैक दिया। इसके बावजूद विवियन डीसेना गेम में आगे बढ़ तो रहे हैं लेकिन उनका गेम काफी कन्फ्यूजिंग लग रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में चुम दरांग ने मेकर्स के लाडले का गेम एक्सपोज किया और उन्हें रियलिटी चेक दिया। आलम यह हुआ कि चुम के तीखे सवालों को सुनकर विवियन डीसेना की बोलती बंद हो गई।
चुम ने किया विवियन का गेम एक्सपोज
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में चुम दरांग ने विवियन डीसेना से पूछा कि वह करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर से क्यों नाराज हैं? इस पर विवियन ने कहा कि जब करण उनके लिए अपनी क्लीयरिटी दिखा देगा तब ही वह उससे बात करेंगे। इसके बाद चुम ने विवियन से पूछा कि क्या आपको करण और शिल्पा के रिश्ते से जलन हो रही है? इस पर उन्होंने कोई हामी नहीं भरी। विवियन ने कहा कि उनका नेचर है कि जहां एक्सक्लूसिव नहीं, वहां वह नहीं हैं।
vivian is looking like a fool 😭😭
chum raised a valid point and questioned him about exclusivity and he couldn't even answer, haaske bhag gaya 🤣#ChumDarang #biggboss18 #BB18 pic.twitter.com/YSVpp6X4lj
— krishan pachar,😎❣️ (@kpjat268) December 19, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss की बाजी से उलटे पड़े समीकरण, जो 7 स्ट्रॉन्ग वही नॉमिनेट, कौन होगा बेघर?
चुम दरांग ने विवियन डीसेना से आगे पूछा कि क्या वह अविनाश मिश्रा के लिए एक्सक्लूसिव हैं? इस पर विवियन कहते हैं कि वह किसके लिए क्या हैं, यह उन्हें पता है। चुम कहती हैं कि आपको क्यों नहीं लगता कि शिल्पा के लिए आप एक्सक्लूसिव थे? इसका जवाब देते हुए विवियन कहते हैं कि शिल्पा ने पहले ही करणवीर को चुन लिया है। इसलिए उनकी प्रायोरिटी ईशा हैं।
गेम में कन्फ्यूज हैं विवियन
विवियन की बात पर चुम दरांग कहती हैं कि अविनाश ने भी चुन लिया है। अविनाश के लिए पहली प्रायोरिटी ईशा है। आपको नहीं पता है। चुम आगे कहती हैं कि उन्हें ऐसा फील हो रहा है कि विवियन डीसेना बहुत ज्यादा कंफ्यूज हैं। इसके बाद विवियन कहते हैं कि इस घर में उनसे ज्यादा क्लियरिटी कोई नहीं देता है। इस पर चुम कहती हैं कि कहीं आप भी ग्रे शेड में तो नहीं हैं? विवियन कहते हैं कि वह ब्लैक एंड व्हाइट शेड में हैं।
😂😂 SS is performing much better than Vivian 2.0. Sara outshined Vivian.Chum overshadowed Vivian.
Today, by choosing Yamini over SS, he is once again going to show to the audience that he will always be a https://t.co/J29kH9rpfH #BiggBoss standards, he’s khairati contestant https://t.co/pbsUietw8c— Namy (@namrata28135200) December 19, 2024
विवियन डीसेना पड़ गए अकेले
विवियन डीसेना आगे कहते हैं कि बिग बॉस के घर में सब कहते हैं कि वह शो से बाहर आने के बाद आपस में बातें करेंगे लेकिन ऐसा होता कभी नहीं है। इस पर चुम कहती हैं कि वह शो से बाहर जाने के बाद बात करेंगी। बता दें कि चुम के तीखे सवाल से विवियन की बोलती बंद हो जाती है। जाहिर है कि विवियन ने शिल्पा और करण से कनेक्शन तोड़ दिया है लेकिन ईशा को वह अपनी प्रायोरिटी मान रहे हैं, जबकि ईशा और अविनाश पहले ही एक-दूसरे की प्रायोरिटी हैं। ऐसे में कहीं न कहीं विवियन डीसेना ही अकेले पड़ गए हैं।