whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'वो पीठ पर चाकू भोंकती हैं', विवियन डीसेना ने शिल्पा को दिया 'झूठी' औरत का टैग तो भड़कीं एक्ट्रेस

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर से दिग्विजय राठी के बेघर होने के बाद से अब विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर के बीच फाइट होनी शुरू हो गई है,  कलर्स के लाडले ने तो उन्हें एक्ट्रेस को झूठी और जलनखोर तक कह दिया।
01:17 PM Dec 22, 2024 IST | Hema Sharma
 वो पीठ पर चाकू भोंकती हैं   विवियन डीसेना ने शिल्पा को दिया  झूठी  औरत का टैग तो भड़कीं एक्ट्रेस
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं। शुरुआत में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और शिल्पा शिरोडकर (shilpa shirodkar) एक दूसरे के काफी करीब थे। उनके बीच की बॉन्डिंग इतनी अच्छी थी कि उन्हें मां-बेटे का टैग दे दिया गया। लेकिन अब उनके बीच फूट पड़ चुकी है और दोनों एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं और उनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई है। दिग्विजय राठी के बेघर होने पर भी बीते दिन के वीकेंड का वार में सलमान खान ने शिल्पा को फटकार लगाई। वहीं अब लेटेस्ट प्रोमो भी आ गया है जिसमें एक बार फिर से विवियन और शिल्पा के बीच एक टास्क होने वाला है और इसमें एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहने वाला है। आइए देखते हैं किसने किस पर क्या आरोप लगाए।

Advertisement

शिल्पा ने पहले किया विवियन पर वार

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सलमान खान शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बीच एक टास्क करवाते हैं। इस टास्क में बोर्ड पर लिखे दोषों को एक दूसरे पर लगाना था। सबसे पहले शिल्पा ने शुरुआत की और विवियन से अपने रिश्तों पर बात करते हुए कहा कि विवियन ने उनसे मतलब का रिश्ता बनाए रखा। तो मैं उसे 40 प्रतिशत ओवरकॉन्फिडेंस है का टैग देती हूं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इस बार शॉकिंग ट्रिपल इविक्शन! Digvijay Rathee के बाद कौन 2 होंगे बाहर?

Advertisement

विवियन ने शिल्पा कहा झूठी

विवियन ने भी शिल्पा के वार पर पलटवार करते हुए शिल्पा को झूठी कह दिया और कहा कि वो झूठ नहीं बोलेंगी तो दूसरों को मेनूपुलेट कैसे करेंगी। उन्होंने शिल्पा को लेकर ये भी कह दिया कि उन्होंने पहले वहां भी 4-5  चाकू मारे (करणवीर की ओर इशारा था) अब यहां भी मारने वाली थीं। उनका सब सिम्पेथी कार्ड चल रहा था। उन्होंने हमेशा भोली बनकर सभी का फायदा उठाया और लोगों को धोखा दिया। ये हमेशा से ही पूरे घर में पीठ पर खंजर भोंकने के लिए फेमस हैं। इस बात को सुन शिल्पा बुरी तरह से चिढ़ जाती हैं और बोलती हैं कि तुम तो विक्टम कार्ड खेल सारा गेम अपने नाम करने में लगे हो।

Advertisement

लाफ्टर शेफ्स की टीम भी आएगी

बिग बॉस के घर में आज के एपिसोड में लाफ्टर शेफ्स की टीम यानी भारती सिंह और मनारा चोपड़ा आने वाले हैं। इस दौरान वो अपने शो को तो प्रमोट करेंगे ही साथ में घरवालों से भी वो खाना बनवाने वाले हैं। वहीं घर में अविनाश और करण के दिल की बात भी उनकी वजह से बाहर आएगी और चुम ईशा दोनों के सामने वो अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रहीं Hina Khan विदेश में ले रहीं कौन सी थेरेपी? बोलीं ये मेरी हेल्थ रिकवरी के लिए जरूरी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो