Vivian Dsena की खुल गई आंखें, Eisha Singh और Avinash Mishra भी तीखे सवालों से होंगे हक्के-बक्के
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में वीकेंड का वार एपिसोड के बाद काफी कुछ बदलने वाला है। इस एपिसोड का सबसे ज्यादा असर बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना (Vivian Dsena) पर होगा। अब अपनी बीवी नूरन अली (Nouran Aly) से बात करने के बाद विवियन डीसेना की आंखें पूरी तरह से खुल चुकी हैं। विवियन को नूरन अली ने जो क्लैरिटी दी है, उसके बाद विवियन की गेम अपग्रेड हो गई है। आज आपका विवियन डीसेना 2.0 से सामना होगा। करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) के कभी दोस्त कभी दुश्मन वाले रिश्ते को विवियन आर-पार का कर देंगे।
विवियन ने दोस्तों पर किए सीधे सवालों के तीखे वार
करण और शिल्पा को नॉमिनेट कर विवियन उन्हें झटका देने वाले हैं। इसके अलावा विवियन अब अपने दोस्तों की गद्दारी से भी वाकिफ हो गए हैं। हाल ही में ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने विवियन को दोस्त-दोस्त बोलकर उन्हीं के खिलाफ साजिश रची थी। अब विवियन को उसके बारे में पता चल गया है। आज वो इन दोनों पर सीधे सवालों के तीखे वार करेंगे। अभी तक ईशा और अविनाश को लगा था कि वो विवियन की अच्छाई का फायदा उठा सकते हैं और रिश्ते का झांसा देकर सभी चाल चल सकते हैं।
नॉमिनेशन में ईशा और अविनाश की चाल का पर्दाफाश
हालांकि, अब विवियन डीसेना की आंखों से रिश्तों की पट्टी खुल गई है। अब सामने आए प्रोमो में नजर आ रहा है कि ये तीनों साथ में बैठे हुए हैं और विवियन अपने दोनों दोस्त ईशा और अविनाश से नॉमिनेशन टास्क को लेकर सवाल कर रहे हैं और उन दोनों के चेहरों की हवाइयां उड़ गई हैं। विवियन पहले अविनाश से पूछते हैं कि 'तुम शिल्पा जी को भी तो नोमिनेट कर सकते थे।' इसके बाद वो ईशा को कहते हैं 'कहीं तुमने कुछ कहा है चुगली में।' विवियन की बातों से ईशा और अविनाश हक्के-बक्के दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बेघर होते ही Tajinder Bagga के शॉकिंग खुलासे, कौन फेक और किन 3 लोगों पर निकाली खुन्नस?
विवियन ने अविनाश से मांगी क्लैरिटी
विवियन ने ईशा की चाल पकड़ते हुए कहा- 'तू फोटो लेकर फ्रीज क्यों हो गई थी?' ईशा जवाब में कहती हैं- मुझे नहीं पता।' ये सुनकर विवियन अविनाश को कहते हैं, 'मिश्रा मुझे क्लैरिटी चाहिए, अगर इसने बेवकूफी की तो तुम्हें बेवकूफी कवर करनी चाहिए।' यानी उन्हें समझ आ गया है कि जिन लोगों पर वो आंख बंद करके भरोसा कर रहे थे वो लोग उस भरोसे के लायक ही नहीं थे। आखिर में विवियन को ये कहते हुए भी सुना जा सकता है कि 'हमने प्यार मोहब्बत क्या दिखाई, पूरा घर फरेबी निकला।' अब विवियन का ये नया रूप देखकर दर्शक भी एक्साइटेड हो गए हैं।