Bigg Boss 18 में 3 नकली रिश्तों का पर्दाफाश, जानें 5 फैमिली मेंबर्स ने किसे किया एक्सपोज
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में इस समय फैमिली वीक चल रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स के घर से कोई ना कोई सदस्य बिग बॉस के घर में आ रहा है और कंटेस्टेंट्स के साथ कुछ समय बिताकर जा रहे हैं। विवियन डीसेना की पत्नी नूरन आईं, वहीं करणवीर मेहरा की बहन, शिल्पा शिरोडकर की बेटी और ईशा सिंह की मां रेखा जी ने भी बिग बॉस के घर में कदम रखा। इसी के साथ कुछ नकली रिश्तों का पर्दाफाश भी हो गया है। चलिए आपको बताते हैं आखिर विवियन डीसेना की पत्नी ने अविनाश की फेक दोस्ती को कैसे एक्सपोज कर दिया है।
विवियन की पत्नी ने किया एक्सपोज
सबसे पहले विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली ने अविनाश मिश्रा की नकली दोस्ती को एक्सपोज किया है। जी हां अविनाश मिश्रा ने हाल ही में विवियन डीसेना को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया था, बस उनके इसी गेम प्लान को अब विवियन की पत्नी ने सभी घरवालों के सामने एक्सपोज कर दिया है। विवियन की पत्नी ने कहा कि अविनाश चाहे कुछ भी हो जाए, आप अपने दोस्तों घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट नहीं करते हैं लेकिन आपने विवियन को किया।
Nouran-When you nominated Vivi, it seemed like you wanted to align with KV to secure a spot in the finale while trying to eliminate Vivi.
If you call someone bhaiya you don't do like that na🔥
I see this as a betrayal!I love how straightforward she is🔥 pic.twitter.com/uav0MTvcuI
— 𝑵𝒂𝒉𝒚𝒂𝒏🥀 (@devil_nahyan) January 1, 2025
विवियन की पत्नी ने आगे कहा कि ऐसा लगा जैसे आप विवियन को घर से बाहर निकालकर करणवीर मेहरा के साथ हाथ मिलाना चाहते थे। करणवीर मेहरा भी इस दौरान अपना सिर हिलाते हुए नजर आए। नूरन अली ने अविनाश को आगे एक्सपोज करते हुए कहा कि आप विवियन को गेम से निकालकर फिनाले वीक में जाना चाहते थे और आपकी हरकतों से ऐसा नजर भी आ गया।
ईशा की मां ने गिनाईं खामियां
ईशा की मां रेखा जी ने जब बिग बॉस के घर में कदम रखा तो ईशा काफी इमोशनल नजर आईं। वहीं उन्होंने ईशा की दोस्ती को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए। रेखा जी ने ईशा के उस फैसले पर सवाल उठाया जब उसने कशिश के कहने पर अपने दोस्त अविनाश से ही उल्टे सवाल पूछ डाले थे। ईशा की मां को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। ईशा से उन्होंने कई सवाल किए और साथ ही कहीं ना कहीं उनके गेम पर भी सवाल उठा दिए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के नए वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर, डबल इविक्शन में भी बच जाएंगी Eisha