whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajat Dalal को Farah Khan ने दी बाहर निकालने की धमकी, बोलीं- अगली बार शो से आउट कर दूंगी

Farah Khan Threatened Rajat Dalal: इस बार वीकेंड का वार में फराह खान की अदालत लगने वाली है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट कटघरे में आएंगे और फराह उन्हें उनके अपराध गिनाएगी। लेकिन रजत दलाल को तो सीधे वॉर्निंग ही मिलने वाली है...
07:56 AM Dec 07, 2024 IST | Hema Sharma
rajat dalal को farah khan ने दी बाहर निकालने की धमकी  बोलीं  अगली बार शो से आउट कर दूंगी

Farah Khan Threatened Rajat Dalal: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को देखने बड़ा ही मजा आ रहा है क्योंकि इसमें जमकर बवाल जो हो रहा है। बीते दिन के शो में तो रजत दलाल (Rajat Dalal), दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने तो गर को जंग का मैदान बना दिया था। हालांकि ये पहली बार नहीं था कि ऐसा कुछ हुआ हो। इससे पहले कई बार नोकझोंक देखने को मिली है। अब आज वीकेंड का वार है जिसका फैंस के साथ कंटेस्टेंट को भी इंतजार रहता है।

Advertisement

हर बार शो को होस्ट करने सलमान खान (Salman Khan) आते हैं, लेकिन इस बार थोड़ा बदलाव किया गया है और सभी की क्लास लगाने के लिए फराह खान (Farah Khan) आ रही हैं। फराह आज रजत की ऐसी वाट लगाएंगी कि वॉर्निंग भी देने से नहीं चूकेंगी। अब ऐसा क्यों करेंगी ये तो आपको आगे की खबर में ही पता चलेगा।

फराह की अदालत में कंटेस्टेंट की लगी क्लास

सबसे पहले लगी बग्गा की क्लास जिसमें फराह ने उनसे पूछा की आपके मामाजी पीएमओ में टॉयलेट साफ करते होंगे ये सही कमेंट है। इस पर बग्गा ने कहा नहीं, जिसके बाद फराह ने ईशा पर निशाना साधा और अगर ये कमेंट करण ने आप में से किसी के लिए बोला होता तो पूरा घर नीचे आ गया होता। इस बात को सुन घर के सभी कंटेस्टेंट के चेहरे उतर गए।

Advertisement

यह भी पढ़ें: तगड़े झटके के बाद भी झुका नहीं Pushpa 2, दूसरे दिन भी तोड़े कमाई के बड़े रिकॉर्ड

Advertisement

करणवीर मेहरा को बताया सिद्धार्थ शुक्ला जैसा

फराह ने आगे कहा कि इस शो में अगर किसी बात पर सभी का ध्यान है तो वो है करणवीर मेहरा पर। करण की बातें सिर्फ करण की बीचिंग, आप सभी करण की बातों से ऑप्सेट हैं इसलिए ये तो पूरा करणवीर मेहरा शो हो गया है। इतना कहने के बाद फराह ने करण की तुलना बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से कर दी और कहा कि इससे पहले मैंने ऐसा सीजन 13 में देखा था जिसमें सिद्धार्थ के साथ ऐसा होता था और वो शो के विनर भी बने। कहीं न कहीं फराह का कहना था कि ऐसा लग रहा है कि इस बार के विनर करण बन सकते हैं।

रजत को दे डाली शो से बाहर करने की वॉर्निंग

फराह खान ने रजत दलाल को तो सीधे-सीधे वॉर्निंग ही दे डाली और कहा कि इस घर में आपने लड़कियों की सेफ्टी का ठेका नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि बिग बॉस ने तेरे को घर की लड़कियों की सेफ्टी की जिम्मेदारी नहीं दी है। इस पर वो बोला कि उनके परिवार ने सिखाया है। फराह तो भड़क उठीं और बोलीं कि क्या और लोगों के घरवालों ने नहीं सिखाया। फराह ने घर की लड़कियों से पूछा कि किसे रजत की हेल्प की जरूरत है। इस पर सभी ने मना कर दिया। फराह ने भी दो टूक कहा कि एक वार्निंग दे रही हूं अब एक बार भी घर में फिजिकल फाइट हुई तो आपको घर से बाहर कर दूंगी।

यह भी पढ़ें: बेटे की मौत का दर्द, रेखा संग इंटीमेट सीन का ‘अनुभव’, ‘एक से बढ़कर एक’ फिल्में

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो