whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss ने रातों-रात बदला प्रोमो, करण-चुम के साथ ये साजिश क्यों?

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का प्रोमो जारी करने के बाद रातों रात मेकर्स ने उसमें खेला कर दिया। बदला हुआ प्रोमो जिस तरह से दिखाया गया है, उससे कहीं न कहीं करणवीर मेहरा और चुम दरांग का गेम खराब हो सकता है।
08:04 PM Dec 21, 2024 IST | Jyoti Singh
bigg boss ने रातों रात बदला प्रोमो  करण चुम के साथ ये साजिश क्यों
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar. File Photo

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस पर बायस्ड होने का हमेशा आरोप लगता रहा है। इसका सबूत इस सीजन में बखूबी देखने को मिल रहा है। हाल ही में इसका एक और सबूत सामने आया है, जब मेकर्स ने रातों रात शो का प्रोमो ही बदल दिया। दिग्विजय सिंह राठी के एविक्शन से जुड़ा प्रोमो मेकर्स ने बीती रात जारी किया। सुबह होते ही मेकर्स ने प्रोमो बदल दिया। इसी के साथ दो लाइन जोड़ दी गई जिसमें दिग्विजय के हवाले से जो बोला गया है, उससे करणवीर मेहरा और चुम दरांग की गेम पर काफी निगेटिव असर पड़ सकता है क्योंकि यहां प्रोमो में करणवीर को सॉरी बोलते हुए दिखाया गया है। यहां प्रोमो आप खुद देख सकते हैं।

Advertisement

पहले जारी हुआ था यह प्रोमो

बिग बॉस 18 की तरफ से बीती रात वीकेंड का वार का प्रोमो जारी किया गया जिसमें सलमान खान दिग्विजय राठी से कहते हुए दिख रहे हैं कि किसी ने नहीं सोचा था कि आप इतनी जल्दी बाहर हो जाओगे। अभी भी आंखें भर आई हैं। इसके बाद सलमान, दिग्विजय से पूछते हैं कि बॉटम 6 में आप कैसे आ गए? इस पर दिग्विजय कहते हैं, 'लोग यहां बहुत जल्दी बदल जाते हैं।'

यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee कैसे बने रियलिटी शोज के स्टार? नेटवर्थ जान आपको भी लगेगा झटका!

Advertisement

प्रोमो में आगे सलमान चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर से पूछते हैं कि उन दोनों ने श्रुतिका से क्यों नहीं कहा कि दिग्विजय अपने ग्रुप का है, उसे बचा लो। चुम का फोकस सिर्फ यही था कि रैंकिंग में करणवीर मेहरा को नंबर वन पर होना चाहिए था। आपको बता दें कि इस प्रोमो को रातों रात मेकर्स ने बदल दिया। जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें करणवीर मेहरा को गलत ठहराते हुए दिखाया जा रहा है।

Advertisement

दूसरे प्रोमो में करण ने मांगी माफी

नए प्रोमो में सलमान खान और दिग्विजय की वह बातचीत है लेकिन बाद में सलमान उनसे पूछते हैं कि आपके एविक्शन के लिए कौन कौन यहां जिम्मेदार है? इस पर दिग्विजय करणवीर और चुम का नाम लेते हुए दिखते हैं। प्रोमो में दिग्विजय कहते हैं, 'करण और चुम जिम्मेदार हो सकते हैं। मुझे पता था कि मेरे बारे में जब बारी आएगी स्टैंड लेने की तब कोई नहीं बोलेगा।' इसके बाद करणवीर नेशनल टीवी पर दिग्विजय को सॉरी बोलते हैं।

सलमान खान करणवीर से कहते हैं कि अब क्या फायदा है आपका सॉरी बोलने का? हैरानी की बात यहां ये है कि बीती रात मेकर्स ने अलग प्रोमो जारी किया और फिर सुबह होते ही उसे बदल दिया। इस नए प्रोमो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि मेकर्स जानबूझकर दिग्विजय के एविक्शन में करणवीर और चुम को दोषी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि जो दूसरा प्रोमो जारी हुआ यह उसमें यह पता नहीं चल पाया है कि करण सॉरी किस बात पर बोल रहे हैं लेकिन जिस तरीके से दिखाया गया उससे लोगों का कहना है कि दोषी वही लग रहे हैं।

करण को जानकर ठहराया गया जिम्मेदार?

आपको बता दें कि वीकेंड का वार में जब जब सलमान खान आए हैं, हर बार उन्होंने करणवीर मेहरा की किसी न किसी वजह से क्लास लगाई है। यूजर्स का कहना है कि मेकर्स जानकर करणवीर पर सवाल उठा रहे हैं और उनका गेम खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि इस प्रोमो को देखने के बाद यूजर्स भी काफी शॉक्ड हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो