होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18 के Weekend Ka Vaar में इस मजबूत कंटेस्टेंट का होगा पत्ता साफ? N 24 के पोल में हुआ खुलासा

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 में एक और एविक्शन होने वाला है। हालांकि अभी तक नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन न्यूज 24 के पोल में ऑडियंस ने तो बता ही दिया है कि वो किसे घर में अब बर्दाश्त नहीं कर सकते। आइए आप भी नाम जान लीजिए
09:35 AM Nov 09, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का जबरदस्त हाइप बना हुआ है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। शो को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। जहां पहले एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट गधाराज को मिलाकर 19 थे, वो अब 13 लोग घर में बचे हैं। वहीं दो की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है तो कुल हो गए 15 कंटेस्टेंट। वहीं एक और ऐसा कंटेस्टेंट है जिस पर एविक्शन की गाज गिरने वाली है। हमने News24 के फेसबुक पेज पर एक पोल चलाया जिसमें ऑडियंस ने बताया कि अब किसकी बारी है जो घर से बेघर होगा। आइए आपको भी उसका नाम बता देते हैं, हालांकि नाम जान कहीं न कहीं झटका तो लगेगा। चलिए फिर बिना देर किए जान लेते हैं कि अब किसकी घर से बेघर होने की बारी है।

Advertisement

कौन-कौन एविक्शन की लिस्ट में शामिल?

हमने न्यूज 24 (News 24) के फेसबुक पेज पर चार कंटेस्टेंट के नाम दिए थे जिनमें सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan), अरफीन खान (Arfeen Khan), तेजिंदर पाल बग्गा (Tajinder Pal Bagga) और चाहत पांडे (Chahat Pandey) का नाम शामिल था। हमने पूछा था कि अब इन चारों में से कौन घर से बेघर हो सकता है। लोगों ने कमेंट बॉक्स में उत्तर देते हुए वैसे तो कई सारे नाम लिए लेकिन दो नाम तो ऐसे हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा वोट आए हैं।

https://www.facebook.com/news24channel/posts/pfbid0evjHAyTkysx1zK1bqvgZ5WfUKwza5XnaBMJZ29xBQKdzbcYBnaxrXcRye333tvRol

यह भी पढ़ें:9/11 आतंकवादी हमले में गर्लफ्रेंड की दर्दनाक मौत, प्रेमिका का सपना पूरा करने के लिए अमित बने हीरो

Advertisement

कौन होगा घर से बेघर?

न्यूज 24 के पोल के अनुसार, बिग बॉस 18 से बाहर जाने वाले कंटेस्टेंट के नाम पर सबसे ज्यादा वोट शो में आए कपल सारा अरफीन खान और अरफीन खान को मिले हैं। अधिकतर लोगों ने सारा का नाम लिया है तो दूसरे नंबर पर अरफीन खान का नाम आ रहा है। वहीं कुछ ने तो दोनों को ही घर से बेघर करने के लिए अपना वोट दिया है। हालांकि कुछ ने तेजिंदर बग्गा के नाम पर भी मोहर लगाई है। लेकिन बहुत ही कम हैं जिन्होंने चाहत पांडे का नाम लिया है। ऐसे में कहीं न कहीं वो रेस में आगे जा सकती हैं।

एकता ने भी लगाई थी खान कपल की क्लास

बीते दिन के वीकेंड का वार में सलमान खान नहीं बल्कि एकता कपूर आई थीं। उन्होंने शो में रजत दलाल से लेकर सारा अरफीन खान और उनके पति अरफीन खान तक की जमकर क्लास लगाई। एकता ने सारा को उनके बीते कुछ दिन के व्यवहार के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे उन्होंने एक औरत होते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और अविनाश मिश्रा की मां के बारे में गलत बोला। हालांकि सारा ने अपनी सफाई देने की कोशिश की जो नाकाम रही।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss में आना बड़ी गलती, हुआ डिप्रेशन तो लगी शराब की लत, ‘लॉकअप’ में काटे दिन

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18
Advertisement
Advertisement