Bigg Boss 18: इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' में क्या होगा खास? लेटेस्ट अपडेट क्या?
Bigg Boss 18, Weekend Ka Vaar Updates: टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 18' इस वक्त दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। शो में आ रहे ट्विस्ट भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। दर्शकों को वीकेंड के वार का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। साथ ही इससे जुड़े अपडेट्स पर भी फैंस पूरी पैनी नजर रखते हैं। हाल ही में शो के 'वीकेंड का वार' को लेकर नया अपडेट आया है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या है?
शो को लेकर लेटेस्ट अपडेट
दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट BiggBoss_Tak ने अपने पेज पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वीकेंड का वार को लेकर अपडेट दिया गया है। पोस्ट को शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि इस बार बिग बॉस के स्टेज पर 'बेबी जॉन' की कास्ट आ रही है। इसके अलावा इस बार शो में करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच डांस में भी आमना-सामना होगा।
#WeekendKaVaar Updates
☆ Baby John Starcast on the stage
☆ Dance face-off between Karan Veer Mehra and Avinash Mishra 🕺
☆ Keerthy Suresh and Wamiqa Gabbi shared that their favorite is Karan Veer Mehra in the show. They praised Avinash for his body as well.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 20, 2024
कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी
इसके अलावा पोस्ट में जानकारी दी गई है कि कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के फेवरेट करण वीर मेहरा हैं और उन्होंने अविनाश की बॉडी की भी तारीफ की है। अब देखने वाली बात ये होगी कि शो में अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' की कास्ट क्या कमाल करती है। अब जाहिर है कि सलमान खान वीकेंड पर घरवालों की क्लास लगाते हैं, तो सलमान की लिस्ट खाली हो ऐसा तो नहीं हो सकता।
शालिनी फिर शो में आएंगी
इतना ही नहीं बल्कि शो से जुड़े अपडेट को लेकर एक और पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि इस बार स्टेज पर सलमान खान के साथ शालिनी पासी भी होंगी। पोस्ट में बताया गया कि शालिनी क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए केक लाती है और सलमान के लिए गाना गाती हैं। इसके अलावा शालिनी शो में अपने बिग बॉस 18 के एक्सपीरियंस को भी कंटेस्टेंट्स के साथ शेयर करेंगी।
#WeekendKaVaar Updates
☆ Shalini Passi with Salman Khan on the stage
☆ Shalini brings a cake for the Christmas celebration and sings for Salman🎂
☆ Shalini shares her BB18 house experience and about the contestants. She said everyone took care of her. She even want to…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 20, 2024
वीकेंड का वार में होगा धमाल
शो में शालिनी घरवालों से अपने मन की बात कहेंगी। इसको लेकर हिंट भी दिया गया कि उन्होंने कहा कि हर कोई उनका ख्याल रखता है और वो सभी कंटेस्टेंट का अपने घर में भी वेलकम करना चाहती हैं। वहीं, इन पोस्ट के सामने आने के बाद यूजर्स ने भी इस पर जमकर रिएक्ट करना शुरू कर दिया है। हर कोई पोस्ट पर कमेंट के जरिए अपने मन की बात कह रहा है।
यह भी पढ़ें- 14 साल पहले यूं किया स्ट्रगल, डायरेक्टर से ऐसे अप्रोच करते थे Taha Shah?