Bigg Boss 18 से कौन हो सकता है बेघर? नॉमिनेट 6 कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस मीटर से जान लें
Bigg Boss 18 Eviction: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में पिछले हफ्ते नो एविक्शन से सभी कंटेस्टेंट सेफ हो गए। ऐसा पहली बार नहीं है बल्कि लगातार 2 बार से ऐसा होता आ रहा है। वहीं आज के प्रोमो में नॉमिनेशन टास्क को दिखाया गया है, जो बहुत ही शॉकिंग हैं। वहीं इस बार जो लोग नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम भी सामने आ गए हैं, तो चलिए गेम में परफॉर्मेंस के आधार पर ये जान लेते हैं कि किसका सफर इस बार खत्म होने वाला है।
ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आज के एपिसोड में कौन-कौन से कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में एक नहीं बल्कि 6 नाम हैं।
1. दिग्विजय राठी
2. चाहत पांडेय
3. तजिंदर बग्गा
4. इडिन रोज
5. विवियन डीसेना
6. करणवीर मेहरा
Nominated Contestants for this week
☆ Digvijay Rathee
☆ Chahat Pandey
☆ Tajinder Bagga
☆ Edin Rose
☆ Vivian Dsena
☆ Karanveer MehraComments - Who will EVICT?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 8, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में कब-कब एक्सपोज हुए रिश्ते? दोस्तों ने उतारा पीठ में खंजर
नॉमिनेट कंटेस्टेंट में कमजोर कड़ी कौन
अब आपने नॉमिनेट कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट तो देख ही ली है। ऐसे में अंदाजा तो लग ही गया होगा कि अब इनमें से कौन है जो बाहर हो सकता है। लिस्ट में दिए गए नाम में 4 नाम तो ऐसे हैं जिनके बेघर होने पर शो को मसाला मिलना ही बंद हो जाएगा। साथ ही शो की बढ़ती टीआरपी एक बार फिर से जमीन पर आ जाएगी। लिस्ट में सिर्फ 2 ऐसे नाम हैं जो सबसे कमजोर हैं।
Kya Vivian aur Shilpa ka Rishta ab game mein aage nahi badh payega?pic.twitter.com/wPNMHe2gfJ
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 9, 2024
पहला नाम कौन जो हो सकता है बेघर
इस लिस्ट में पहला नाम इडिन रोज का है जो सबसे कमजोर है। वो घर में अपने गेम खेलती नजर ही नहीं आ रहीं। उनके पास खुद के कोई मुद्दे होते ही नहीं हैं। दूसरों के मुद्दों में जबरन घुस वो लाइमलाइट बटोरने में लगी रहती हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो इस बार घर से बेघर होने की प्रबल दावेदार हैं। फराह की अदालत में इडिन की क्लास लगाई है। उन्होंने ये भी कहा कि इडिन घर में अपने दम पर नहीं खेल रहीं बल्कि दूसरों के कंधों पर बंदूक रखकर आगे बढ़ रही हैं।
दूसरा नाम कौन
हालांकि तजिंदर बग्गा का नाम भी इस लिस्ट में है जो घर से बेघर हो सकते हैं। अब आप ये तो समझ ही गए होंगे कि बाकी सभी नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट तजिंदर से आगे हैं। वो एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिन्हें लेकर ये सवाल भी उठ रहा है कि वो इतना आगे कैसे पहुंच गए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा घर से बेघर होने के चांस इडिन रोज के ही लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Avinash Mishra का कॉमेडी अवतार, Bigg Boss 18 में कब-किन साथियों की उतारी नकल