whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18 में फिर होगी न्यू वाइल्ड कार्ड एंट्री, आखिर कौन है ये हसीना? जो Salman Khan के शो में लगाएगी ग्लैमर का तड़का

Bigg Boss 18, Who is Shalini Passi: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, जानकारी है कि शो में एक बार फिर से वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है। आइए जानते हैं कि अब शो में कौन आने वाला है?
09:41 PM Dec 02, 2024 IST | Nancy Tomar
bigg boss 18 में फिर होगी न्यू वाइल्ड कार्ड एंट्री  आखिर कौन है ये हसीना  जो salman khan के शो में लगाएगी ग्लैमर का तड़का
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18, Who is Shalini Passi: बीते कुछ दिनों पहले ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ की हसीनाएं बेहद चर्चा में रही हैं। इन हसीनाओं में अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की बीवी शालिनी पासी भी थी। शालिनी पासी को लेकर सोशल मीडिया, गॉसिप टाउन यहां तक की खबरों के बाजार में भी खूब बातें हुई थी। इस बीच अब शालिनी पासी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अब क्यों शालिनी पासी चर्चा में क्यों हैं? तो आइए जानते हैं...

Advertisement

बिग बॉस 18 में फिर होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

दरअसल, खबरें आ रही हैं कि शालिनी पासी अब सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में अपने ग्लैमर का तड़का लगाने आ रही हैं। जी हां, कहा जा रहा है कि शो में अब एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है और इस बार शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कोई और नहीं बल्कि शालिनी पासी नजर आने वाली हैं। शालिनी पासी अगर सलमान खान के शो में नजर आती हैं, तो जाहिर है कि शो के घर का माहौल पूरी तरह बदल ही जाएगा।

Advertisement

कौन हैं शालिनी पासी?

इसके साथ ही लोगों के मन में ये भी सवाल है कि शालिनी पासी कौन हैं? अब आपको बताते हैं कि आखिर शालिनी पासी कौन हैं। शालिनी पासी की बात करें तो वो अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की बीवी हैं। शालिनी को स्कूबा डाइविंग, म्यूजिक, फैशन, तीरंदाजी, डांसिंग और शूटिंग का भी शौक है। शालिनी दिल्ली की रहने वाली हैं। इतना ही नहीं बल्कि शालिनी एक फॉर्मर स्टेट लेवल की जिमनास्ट भी हैं।

Advertisement

शो में आई हैं तीन वाइल्ड कार्ड

बता दें कि हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में तीन हसीनाओं की एंट्री हुई है, जिसमें एडिन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा शामिल हैं। जबसे ये तीनों शो में आई हैं, तो शो का माहौल ही बदला हुआ है। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या शालिनी पासी शो में आती हैं और अगर वो शो में आती हैं, तो शो का माहौल किस तरह से बदलेगा। बताते चलें कि शालिनी पासी के शो में बतौर वाइल्ड कार्ड आने की जानकारी बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पेज BiggBoss_Tak ने दी है।

यह भी पढ़ें- Sobhita Dhulipala की जिंदगी में रहेंगी Samanta, सौतन नहीं तो कौन हैं ये? जो Naga की वाइफ की लाइफ

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो