Bigg Boss 18 में इस हफ्ते एलिमिनेशन क्यों नहीं? जानें 3 बड़े कारण
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वक्त अधिकतर घरवाले एक तरफ हैं और करणवीर मेहरा एक तरफ हैं।जहां घरवाले करण के खिलाफ हैं, तो वहीं बाहर से उन्हें पूरा सपोर्ट मिल रहा है। पिछले हफ्ते करणवीर के साथ ही घर के 6 अन्य सदस्य बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे लेकिन वीकेंड का वार में कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ। यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस हफ्ते तजिंदर पाल सिंह बग्गा घर से एलिमिनेट हो जाएंगे। लास्ट मोमेंट पर फिर बिग बॉस ने दांव चलते हुए पूरा गेम पलटकर रख दिया। इस हफ्ते घर में नॉमिनेशन क्यों नहीं हुआ आइए जानते हैं 3 बड़े कारण...
मेकर्स डालना चाहते थे ट्विस्ट
बिग बॉस 18 में पिछले हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे। इस लिस्ट में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, श्रुतिका अर्जुन, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर और तजिंदर पाल सिंह बग्गा का नाम शामिल था। पूरे हफ्ते लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में सारा और तजिंदर को सबसे कम वोट मिले। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों में से किसी एक का सफर खत्म हो सकता है लेकिन मेकर्स ने गेम में ट्विस्ट बनाए रखने के लिए इस बार किसी को घर से बेघर नहीं किया।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 का एडवांस बुकिंग में तांडव, रिलीज से पहले इन फिल्मों को चटाई धूल
अदिति मिस्त्री का एलिमिनेशन
जाहिर है कि पिछले हफ्ते बिग बॉस ने तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री में से किसी एक को नॉमिनेट करने की बात कही थी। घरवालों के मुताबिक, सबसे कम कनेक्शन अदिति ने बनाए थे। इसके आधार पर अदिति को वीकेंड का वॉर से पहले ही एलिमिनेट कर दिया गया। चूंकि एक एविक्शन हो चुका था, इसलिए मेकर्स ने दूसरा एलिमिनेशन नहीं किया।
बग्गा और करणवीर की जंग
इसके अलावा तजिंदर बग्गा और करणवीर मेहरा की लड़ाई भी एक बड़ा कारण हो सकती है। दरअसल, एक पोस्ट के मुताबिक, तजिंदर को सबसे कम वोट्स मिले थे। उनका एविक्शन तय था लेकिन घर में आजकल उनकी झड़प करणवीर के साथ काफी देखने को मिल रही है। अगर बग्गा बेघर हो जाते तो करणवीर पर जिस तरह वह कटाक्ष करते हैं, शायद दर्शकों को यह देखने को नहीं मिलता। इसलिए शायद मेकर्स यह रिस्क नहीं लेना चाहते थे।