Chum Darang, Karan Veer-Shilpa को नॉमिनेशन से क्यों नहीं बचा पाईं श्रुतिका? वजह रिवील
Shrutika Arjun Nominate All Housemates: बिग बॉस 18 को जब से श्रुतिका अर्जुन नए टाइम गॉड के रूप में मिली हैं, घरवालों का सारे समीकरण ही बदल गए हैं। टाइम गॉड की पावर हाथ में आते ही श्रुतिका को नॉमिनेशन में सेफ रहने की इम्यूनिटी भी मिल गई है। दो हफ्ते तक उन्हें कोई भी सदस्य नॉमिनेट नहीं कर सकेगा। दिलचस्प बात यह है कि घरवालों का गेम जब सीधे ट्रैक पर चलने लगता है, तब बिग बॉस खुद 'खेला' कर देते हैं। इससे घरवालों के समीकरण बदल जाते हैं।
कुछ ऐसा ही लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला जब बिग बॉस ने टाइम गॉड श्रुतिका को राशन या नॉमिनेशन में से एक ऑप्शन चुनने का मौका दिया। नतीजा यह हुआ कि वह अपने खास दोस्त चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा को सेफ नहीं कर सकीं। आइए जानते हैं कि पूरा गेम क्या है?
श्रुतिका के लिए उनकी प्रायोरिटी कौन
दरअसल, श्रुतिका अर्जुन ने टाइम गॉड बनते ही अपनी प्रायोरिटी गिनाई थी और बताया कि वह किसे सेफ रखना चाहेंगी। श्रुतिका ने कहा था कि उनके लिए पहली प्रायोरिटी चुम दरांग हैं। जाहिर है कि बिग बॉस 18 में चुम, श्रुतिका की बेस्ट फ्रेंड हैं। दूसरे नंबर पर करणवीर मेहरा, तीसरे नंबर पर दिग्विजय राठी, चौथे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर, पांचवें नंबर पर एडिन रोज और आखिरी में कशिश कपूर उनकी प्रायोरिटी हैं। अब सवाल उठता है कि श्रुतिका अपनी इन प्रायोरिटी को नॉमिनेशन से सेफ क्यों नहीं रख सकीं?
🚨 BREAKING! Bigg Boss schooled Shrutika Arjun for prioritizing nominations over house ration.
Housemates didn't get a ration because Shrutika kept choosing contestants for nominations twist and not for ration.
BB bashed her and later gave her an option to nominate everyone…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 19, 2024
यह भी पढ़ें: Shrutika Arjun निकलीं असली गेम चेंजर, वक्त के साथ दिखे 5 बदलाव, Bigg Boss भी हैरान!
क्यों नॉमिनेशन से नहीं बचा सकीं
बिग बॉस 18 के फैन पेज 'बिग बॉस तक' के मुताबिक, बिग बॉस ने टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन की क्लास लगाई क्योंकि उन्होंने राशन की बजाए नॉमिनेशन के बदलावों को ऊपर रखा। इसके बाद उन्होंने श्रुतिका को ऑप्शन दिया कि क्या वह राशन के लिए पूरे घरवालों को नॉमिनेट करेंगी? अगर वह घरवालों को नॉमिनेट नहीं करेंगी तो राशन नहीं दिया जाएगा।
🚨 BREAKING! Bigg Boss schooled Shrutika Arjun and offered her either nominate everyone or get a Ration for the house this week.
Shrutika chose Ration and now everyone is nominated this week.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 19, 2024
सारे घरवाले इस हफ्ते हुए नॉमिनेट
बिग बॉस के ऑप्शन को मानते हुए श्रुतिका अर्जुन ने सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया और राशन को एक्सेप्ट कर लिया। उनका इरादा साफ था कि उनकी गलती की वजह से घरवाले भूखे नहीं रहें और सभी को पर्याप्त राशन मिले। श्रुतिका के इस फैसले का उनके खास लोगों ने सपोर्ट किया लेकिन जो घरवाले इस हफ्ते नॉमिनेट नहीं थे, वह श्रुतिका के फैसले से खुश नहीं दिखाई दिए।