whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chum Darang, Karan Veer-Shilpa को नॉमिनेशन से क्यों नहीं बचा पाईं श्रुतिका? वजह रिवील

Shrutika Arjun Nominate All Housemates: बिग बॉस 18 में टाइम गॉड बनीं श्रुतिका अर्जुन ने सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया है। वह अपने खास दोस्तों को क्यों नहीं बचा सकीं आइए जानते हैं।
02:00 PM Dec 19, 2024 IST | Jyoti Singh
chum darang  karan veer shilpa को नॉमिनेशन से क्यों नहीं बचा पाईं श्रुतिका  वजह रिवील
Shrutika Arjun. File Photo

Shrutika Arjun Nominate All Housemates: बिग बॉस 18 को जब से श्रुतिका अर्जुन नए टाइम गॉड के रूप में मिली हैं, घरवालों का सारे समीकरण ही बदल गए हैं। टाइम गॉड की पावर हाथ में आते ही श्रुतिका को नॉमिनेशन में सेफ रहने की इम्यूनिटी भी मिल गई है। दो हफ्ते तक उन्हें कोई भी सदस्य नॉमिनेट नहीं कर सकेगा। दिलचस्प बात यह है कि घरवालों का गेम जब सीधे ट्रैक पर चलने लगता है, तब बिग बॉस खुद 'खेला' कर देते हैं। इससे घरवालों के समीकरण बदल जाते हैं।

Advertisement

कुछ ऐसा ही लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला जब बिग बॉस ने टाइम गॉड श्रुतिका को राशन या नॉमिनेशन में से एक ऑप्शन चुनने का मौका दिया। नतीजा यह हुआ कि वह अपने खास दोस्त चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा को सेफ नहीं कर सकीं। आइए जानते हैं कि पूरा गेम क्या है?

श्रुतिका के लिए उनकी प्रायोरिटी कौन

दरअसल, श्रुतिका अर्जुन ने टाइम गॉड बनते ही अपनी प्रायोरिटी गिनाई थी और बताया कि वह किसे सेफ रखना चाहेंगी। श्रुतिका ने कहा था कि उनके लिए पहली प्रायोरिटी चुम दरांग हैं। जाहिर है कि बिग बॉस 18 में चुम, श्रुतिका की बेस्ट फ्रेंड हैं। दूसरे नंबर पर करणवीर मेहरा, तीसरे नंबर पर दिग्विजय राठी, चौथे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर, पांचवें नंबर पर एडिन रोज और आखिरी में कशिश कपूर उनकी प्रायोरिटी हैं। अब सवाल उठता है कि श्रुतिका अपनी इन प्रायोरिटी को नॉमिनेशन से सेफ क्यों नहीं रख सकीं?

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: Shrutika Arjun निकलीं असली गेम चेंजर, वक्त के साथ दिखे 5 बदलाव, Bigg Boss भी हैरान!

क्यों नॉमिनेशन से नहीं बचा सकीं

बिग बॉस 18 के फैन पेज 'बिग बॉस तक' के मुताबिक, बिग बॉस ने टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन की क्लास लगाई क्योंकि उन्होंने राशन की बजाए नॉमिनेशन के बदलावों को ऊपर रखा। इसके बाद उन्होंने श्रुतिका को ऑप्शन दिया कि क्या वह राशन के लिए पूरे घरवालों को नॉमिनेट करेंगी? अगर वह घरवालों को नॉमिनेट नहीं करेंगी तो राशन नहीं दिया जाएगा।

सारे घरवाले इस हफ्ते हुए नॉमिनेट

बिग बॉस के ऑप्शन को मानते हुए श्रुतिका अर्जुन ने सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया और राशन को एक्सेप्ट कर लिया। उनका इरादा साफ था कि उनकी गलती की वजह से घरवाले भूखे नहीं रहें और सभी को पर्याप्त राशन मिले। श्रुतिका के इस फैसले का उनके खास लोगों ने सपोर्ट किया लेकिन जो घरवाले इस हफ्ते नॉमिनेट नहीं थे, वह श्रुतिका के फैसले से खुश नहीं दिखाई दिए।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो