whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

karanveer mehra का असली गेम अब देखेंगे लोग, चोट से बौखलाए, घरवालों को दी वार्निंग

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Real Game: बिग बॉस 18 में बीते दिन करणवीर मेहरा के चेहरे पर इम्यूनिटी टास्क के दौरान चोट लग गई। अब वो बौखला गए हैं और खुलेआम सभी को चुनौती दे दी है... 
11:52 AM Dec 13, 2024 IST | Hema Sharma
karanveer mehra का असली गेम अब देखेंगे लोग  चोट से बौखलाए  घरवालों को दी वार्निंग
करणवीर मेहरा बिग बॉस 18

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Real Game: बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार (Weekend Ka Vaar) से पहले ही इस बार घर का माहौल गरमा गया है। दरअसल, बीते दिन इम्यूनिटी टास्क में लगी चोट का करणवीर मेहरा के चेहरे पर निशान उभर गया है। बौखलाए करणवीर ने घरवालों को खुलेआम वार्निंग दे दी है कि अब वो किसी भी फिजिकल टास्क में शांत नहीं रहने वाले। विवियन भी करणवीर का सपोर्ट करते दिखाई देंगे। प्रोमो में इसकी झलक भी सामने आ गई। वहीं हर बार नॉमिनेट होने के बाद घर को सिर पर उठाने वाली सारा आफरीन का इस बार भी साइको लुक सामने आएगा। कुल मिलाकर आज के एपिसोड में भी हंगामा मचने वाला है।

Advertisement

अब चाहे सिर फटे या कुछ भी हो

लेटेस्ट प्रोमो में करण काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। जिम में एक्सरसाइज करते समय करण कहते हैं कि अब सिर फटे या कुछ भी हो सब उसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे मैंने बोल दिया है, मैं अब अपना गेम खेलूंगा। इस बात पर सारा उस पर भड़क उठी। सारा चिल्लाती है तो विवियन डीसेना बोलता है कि अरे सारा वो एक्टर है। उसके फेस पर लग गई है, सारा बोलती है मैंने मारा किया और चिल्लाने लगती है। इस पर विवियन भी भड़क उठता है और गुस्से में बोलता है तेरा दिमाग खराब है क्या, मुझपर चिल्ला मत। पूरे घर का माहौल बहुत गर्म हो जाता है। वहीं करणवीर बोलता है कि भाई हम एक्टर हैं वो भी कम समय वाले।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के प्रोमो में ‘खेला’, क्यों रोई Eisha Singh? दिखाया कुछ असलियत कुछ

Advertisement

विवियन ने दिया करण का साथ

सारा चिल्लाती है तो विवियन डीसेना बोलता है कि अरे सारा वो एक्टर है। उसके फेस पर लग गई है, सारा बोलती है मैंने मारा किया और चिल्लाने लगती है। इस पर विवियन भी भड़क उठता है और गुस्से में बोलता है तेरा दिमाग खराब है क्या, मुझपर चिल्ला मत। पूरे घर का माहौल बहुत गर्म हो जाता है। वहीं करणवीर बोलता है कि भाई हम एक्टर हैं वो भी कम समय वाले।

Advertisement

राशन टास्क में सामने आई दिल की बात

प्रोमो में राशन के लिए टास्क हुआ जिसमें घरवालों की दिल की बात भी सामने आई। सबसे पहले विवियन डीसेना की बारी आई जिसके लिए बिग बॉस ने कहा की इस गेम में तो विवियन की रीढ़ की हड्डी दिखाई ही नहीं दे रही है। इसके बाद चुम सच्चाई के राशन वाली कुर्सी पर बैठीं तो बिग बॉस ने कहा कि आज आप जितना सच परोसेंगे उतना ही थाली में राशन मिलेगा। बिग बॉस बोलते हैं कि चुम करण से प्यार करती हैं,लेकिन बाहर क्या दिखेगा इस डर से फिलिंग को छुपाए बैठे हैं। इस बात पर अधिकतर घरवाले हामी भरते हैं और चुम शर्म से लाल हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Vikrant Massey के शूटिंग सेट पर तेंदुए का हमला, Shanaya Kapoor भी डर से कांपी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो