Bigg Boss 18: विवियन से ईशा-अविनाश ने तोड़ी दोस्ती, 90 दिन के रिश्ते पर कैसे भारी पड़ा गेम?
Vivian-Eisha-Avinash Friendship Break: बिग बॉस 18 जैसे-जैसे शो का फिनाले करीब आ रहा है, घरवालों के रिश्ते दांव पर लगने शुरू हो गए हैं। इस घर में सबसे पुराना रिश्ता विवियन डीसेना, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का था। खुद बिग बॉस भी इनकी दोस्ती की चर्चा कई बार घर में कर चुके हैं लेकिन फिनाले के करीब आकर इस दोस्ती को नजर लग गई। टिकट टू फिनाले का एक टास्क विवियन, ईशा और अविनाश की 90 दिन की दोस्ती पर भारी पड़ गया। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शो का लेटेस्ट एपिसोड चीख-चीखकर गवाही दे रहा है।
टिकट टू फिनाले बना वजह
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि टिकट टू फिनाले टास्क में चुम दरांग और विवियन डीसेना के बीच काफी खींचातानी हुई। विवियन कोशिश करते रहे कि चुम इस टास्क को क्विट कर दें लेकिन चुम लगातार गेम में बनी रहीं। नतीजा यह हुआ कि जब विवियन ने चुक की सिल्वर ईंट को गिराने के लिए स्ट्रेचर खींचा तब चुम को चोट लग गई।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Vivian की चाल या गिल्ट, टिकट टू फिनाले ठुकराने की वजह क्या?
विवियन की एक चूक दोस्ती पर पड़ी भारी
जब अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह ने चुम दरांग पर वीमेन कार्ड प्ले करने का आरोप लगाया तब करणवीर मेहरा दोनों से भिड़ गए। टास्क के आखिरी में विवियन डीसेना विनर बने। गेम में ट्विस्ट तब आया जब विवियन को अपनी गलती पर पछतावा हुआ और उन्होंने टिकट टू फिनाले एक्सेप्ट करने से मना कर दिया। विवियन को पछतावा था कि उनकी वजह से चुम को चोट लगी है।
विवियन के एक फैसले ने उन्हें उनके दोस्तों से दूर कर दिया। एपिसोड में देखने को मिला कि जब विवियन बिग बॉस से कहते हैं कि उन्हें टिकट टू फिनाले नहीं चाहिए उस वक्त ईशा और अविनाश ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की। जब विवियन ने चुम दरांग से सॉरी बोला तब ईशा ने फूट-फूटकर रोना शुरू कर दिया।
विवियन से टूटी ईशा-अविनाश की दोस्ती
दरअसल, ईशा का कहना था कि उन्होंने अपने दोस्त विवियन को जिताने के लिए टास्क में काफी मेहनत की थी। लेकिन विवियन ने उनकी कोशिश पर पानी फेर दिया। दूसरी तरफ अविनाश भी विवियन पर भड़क गए। उनका कहना था कि विवियन की कोई गलती नहीं थी लेकिन करणवीर मेहरा के ग्रुप की बातों में आकर विवियन ने जीता हुआ मौका गंवा दिया। इस वजह से विवियन, ईशा और अविनाश के रिश्ते में दरार आ गई।