whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'उसने मुझे अपने कमरे में....', South Actress Vichitra ने सुनाई कास्टिंग काउच की खौफनाक दास्तां

Vichitra Casting Couch: कास्टिंग काउच को लेकर हीरोइन विचित्रा कहा कि इसकी वजह से करीब 20 साल पहले उन्होंने सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह दिया था और करीब दो दशक बाद अब वह इस बारे में बात कर रही हैं।
08:38 AM Nov 23, 2023 IST | Nidhi Pal
 उसने मुझे अपने कमरे में       south actress vichitra ने सुनाई कास्टिंग काउच की खौफनाक दास्तां
image credit: social media

Vichitra Casting Couch: फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बहुत आम है। ज्यादातर सेलेब्स को इस काले सच का सामना करना पड़ता ही है। आज हम आपको गुजरे जमाने की हीरोइन विचित्रा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में कास्टिंग काउच के बारे में खुलासा किया है। बता दें कि 1991 में फिल्मों में एंट्री लेने वाली विचित्रा ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है। कास्टिंग काउच को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी वजह से करीब 20 साल पहले उन्होंने सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह दिया था और करीब दो दशक बाद अब वह इस बारे में बात कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ छेड़छाड़ हुई और बदले में उनको ही थप्पड़ खाना पड़ा।

Advertisement

बिग बॉस में किया खुलासा

बिग बॉस में खुलासा करते हुए साउथ एक्ट्रेस विचित्रा ने अपने पिछले एक्सपीरियंस का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि वह कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं और इसी वजह से उन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कर दिया। विचित्रा ने कहा, ‘2000 में एक अभिनेता ने मुझे एक फिल्म का सुझाव दिया था। मैं उसकी डिटेल के बारे में नहीं बताना चाहती। फिल्म की शूटिंग मालमपुझा में हुई, जहां मैं अपने पति से मिली। यहीं पर मुझे अब तक के सबसे बुरे कास्टिंग काउच का अनुभव का सामना करना पड़ा था।’

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक दो या तीन नहीं… पांच बार घर से भाग चुकी है Bigg Boss 17 की यह कंटेस्टेंट, इस शो से मिली थी पहचान

Advertisement

शूटिंग के दौरान हुईं समस्याएं

विचित्रा ने बताया, ‘हमें एक 3-स्टार होटल में ठहराया गया था जहां मेरे पति जनरल मैनेजर थे वहां एक पार्टी थी, जहां मेरी मुलाकात एक फेमस हीरो से हुई। उसने कभी मेरा नाम नहीं पूछा, लेकिन मुझे अपने कमरे में आने के लिए कहा। यह एक मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था। मुझे समझ नहीं आया कि यह किस तरह का इशारा था। उस रात, मैं अपने कमरे में चली गई और सो गई। अगले दिन से, मुझे शूटिंग के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। फिल्म में काम करने वाले लोग नशे में धुत होकर मेरे कमरे का दरवाजा पीटते थे।’

…और खत्म हो गया करियर

एक्ट्रेस ने बताया, ‘एक बार हमलोग जंगल के एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, जहां हंगामा होने वाला था। उस दौरान मुझे लगा कि कोई मुझे गलत तरीके से छू रहा है। एक, दो टेक के बाद मैं उसे पकड़कर स्टंट मास्टर के पास लेकर गई। लेकिन उन्होंने उसको कुछ भी कहने के बजाय मुझे ही थप्पड़ जड़ दिया। मेरे चेहरे पर खून के निशान जम गए थे और मैं बौखला गई थी। किसी को बता भी नहीं सकती थी कि मेरे साथ क्या हुआ है। मैंने अपने दोस्त से बात की और उसने मुझे यूनियन में शिकायत करने के लिए कहा। मैंने सब किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि इस दौरान मेरे पति ने मेरा बहुत साथ दिया, लेकिन मेरा करियर खत्म हो गया। इसलिए अब मैं बिग बॉस में आई हूं और यह मेरी वापसी है।’

(www.simpleeverydaymom.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो