whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Gully Boy क्या सच में नैजी की बायोपिक? रैपर बोले- नेम और फेम तो मिला लेकिन...

Rapper Naezy On Gully Boy: रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' रैपर नैजी की असल जिंदगी से प्रेरित है। जब बिग बॉस ओटीटी 3 में उनसे पूछा गया कि फिल्म से उन्हें कुछ फायदा हुआ? इस पर रैपर ने हैरान करने वाला जवाब दिया है।
12:43 PM Jun 26, 2024 IST | Jyoti Singh
gully boy क्या सच में नैजी की बायोपिक  रैपर बोले  नेम और फेम तो मिला लेकिन
Rapper Naezy On Gully Boy.

Rapper Naezy On Gully Boy: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' इस वक्त काफी चर्चा में है। जोया अख्तर की इस फिल्म को आए वैसे तो काफी समय बीत चुका है लेकिन जब से 'बिग बॉस ओटीटी 3' में रैपर नैजी की एंट्री हुई है, लोगों ने इंटरनेट खंगालना शुरू कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म 'गली बॉय' की जो कहानी है, वो रैपर नैजी की असल जिंदगी से इंस्पायर्ड है। इस बात का खुलासा खुद रैपर ने शो के दौरान किया है। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि रणवीर सिंह स्टारर फिल्म उनकी जिंदगी पर बेस्ड है। वो बात अलग है कि इस फिल्म में कुछ-कुछ चीजें ऐसी दिखाई गई हैं, जिनसे उनकी छवि खराब हुई है।

नैजी ने दिया हैरान करने वाला जवाब

बिग बॉस ओटीटी के पिछले एपिसोड में जब पॉलोमी दास ने नैजी से उनकी लाइफ पर बनी फिल्म 'गली बॉय' के बारे में पूछा तो नैजी ने हैरान करने वाला जवाब दिया। पॉलोमी ने पूछा, 'क्या फिल्म गली बॉस सच में आपकी जिंदगी से इंस्पायर है?' इसका जवाब देते हुए रैपर नैजी ने कहा, 'जोया अख्तर ने इस फिल्म में कई सारी ऐसी चीजें दिखाई हैं, जो सही नहीं थीं। इसकी वजह से मेरी लाइफ पर काफी असर भी पड़ा है।'

शो के दौरान पॉलोमी दास से बात करते हुए नैजी ने कहा, 'मेरा एक गाना आफत काफी हिट हुआ था। जब इस गाने को जोया अख्तर ने सुना तो उन्हें काफी खुशी हुई। इस गाने को सुनने के बाद ही उन्होंने फैसला लिया कि वो गली बॉय बनाएंगी।' रैपर ने आगे कहा, 'मेरे इस गाने से और फिल्म से बहुत सारे लोग कनेक्ट हो गए। फिल्म में हिप हॉप कल्चर को दिखाया गया है, जो लोगों को काफी पसंद भी आया।'

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 Elimination: नीरज गोयत कौन? जिनका पहले हफ्ते में घर से कट गया पत्ता!

फिल्म में दिखाई कुछ चीजें गलत

जब साईं केतन राव ने नैजी से पूछा कि 'क्या इस फिल्म से आपको कोई फायदा मिला?' इसका जवाब देते हुए रैपर ने कहा, 'मैं पहले इतना फेमस नहीं था। फिल्म से मुझे नेम और फेम दोनों मिला। मेरे नाम को मान्यता मिली। हालांकि फिल्म से मेरी जिंदगी पर निगेटिव इम्पैक्ट भी पड़ा है।' रैपर ने कहा कि 'बहुत लोगों को लगता है कि गली बॉय मुझपर बनी है लेकिन फिल्म में दिखाई हर चीज ठीक नहीं है। मेरी दो गर्लफ्रेंड दिखाना, मुझे गरीब दिखाना और ड्राइवर की नौकरी करना... ये सब सच नहीं है।'

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो