Bigg Boss OTT 3: कब करोड़पति बॉयफ्रेंड से शादी करेंगी Sana Makbul? पहली बार कैमरे पर हुआ खुलासा
Sana Makbul Wedding With Srikanth Bureddy: बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतने वालीं सना मकबूल के चर्चे इन दिनों हर तरफ हैं। सना मकबूल ने 'बिग बॉस ओटीटी' का तीसरा सीजन जीतकर इतिहास रच दिया है। सीजन की शुरुआत से ही सना ट्रॉफी जीतने के लिए काफी बेताब थीं। उन्होंने पहले दिन से सभी कंटेस्टेंट्स को अपने इरादे बता दिए थे। सना मकबूल को दर्शकों का काफी प्यार मिला है। नैजी सना के साथ टॉप 2 में थे, वहीं रणवीर शौरी, साई केतन राव और कृतिका राव ने शो में टॉप 5 का सफर तय किया। अब सना मकबूल अपनी जीत से तो सुर्खियां बना ही रही हैं लेकिन साथ ही उनकी शादी को लेकर भी अब काफी चर्चे होने लगे हैं। जी हां अब सना मकबूल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं।
सना के बॉयफ्रेंड ने किया खुलासा
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले वाले दिन सना मकबूल को सपोर्ट करने पहुंचे उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी ने सना की जीत पर तो रिएक्ट किया ही है लेकिन साथ ही सना के साथ शादी पर भी अब श्रीकांत ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी। दरअसल शो के ग्रैंड फिनाले के बाद सना मकबूल को अपनी कार से लेने आए श्रीकांत ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें सना पर गर्व है। उन्होंने गेम को काफी अच्छे से खेला है। उन्हें काफी फैंस का सपोर्ट मिल रहा था।
View this post on Instagram
सना मकबूल बनेंगी श्रीकांत की दुल्हन
फिनाले की शूटिंग के बाद जब सना 'बिग बॉस ओटीटी 3' के सेट से बाहर निकलीं तो उनके बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने उनका ग्रैंड वेलकम किया। जबरदस्त तरीके से सना का स्वागत किया गया। सना ने बॉयफ्रेंड, परिवार और कुछ खास दोस्तों के साथ जीत का जश्न भी मनाया। वहीं पैपराजी से बात करते हुए श्रीकांत ने अपनी और सना की शादी पर बात की। श्रीकांत से जब सना के साथ शादी करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल हम जल्द ही शादी करेंगे। अगले 1-2 महीने में शादी होगी। आप सभी लोगों को जरूर बुलाया जाएगा।
सना मकबूल ने शादी पर क्या कहा?
वहीं शो के बाद हुए इंटरव्यूज में सना मकबूल ने भी शादी की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया। सना ने कहा कि वो साधारण सी शादी करना चाहती हैं। अपने सभी करीबी और खास दोस्तों को सना बुलाएंगी। बिग बॉस के घर से आमंत्रित करने को लेकर जब सना से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ खास शुभचिंतकों को ही वो अपनी शादी का न्योता भेजेंगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: इस शख्स को नहीं बर्दाश्त हुई Naezy की हार, कैमरे पर ही फूट-फूट रोने लगा