Bigg Boss OTT 3: आज कब-कहां-कैसे देखें ग्रैंड फिनाले? कैसी है ट्रॉफी और टॉप 5 में कौन?
Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी-3 को आज विनर मिल जाएगा। जी हां, शो के फिनाले में अब बस कुछ ही घंटे रह गए हैं। ऐसे में न सिर्फ घर में मौजूद कंटेस्टेंट, बल्कि दर्शकों के दिलों की धड़कन तेज है। हर कोई यह जानने के लिए बेकरार है कि इस बार के सीजन का विनर कौन होगा?
शो के टॉप फाइनलिस्ट सामने आ चुके हैं। विनर की रेस में सना मकबूल, रणवीर शौरी, नैजी, साई केतन राव और कृतिका मलिक हैं। हालांकि लेटेस्ट प्रेडिक्शन के मुताबिक, साई और कृतिका बाहर हो चुके हैं। फिर भी बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर कौन होगा, यह तो शो के फिनाले में ही पता लगेगा? इससे पहले आपको बता देते हैं कि शो के ग्रैंड फिनाले को कब-कहां और कैसे देखें? इस बार की ट्रॉफी कैसी है? और टॉप 5 में कौन है?
कब-कहां और कैसे देखें ग्रैंड फिनाले?
बिग बॉस ओटीटी-3 का ग्रैंड फिनाले देखने के लिए हर कोई बेहद एक्साइटेड है। हालांकि कुछ लोगों के मन में अभी भी यह सवाल है कि शो के ग्रैंड फिनाले को कब-कहां और कैसे देखें तो आपको बता देते हैं कि शो के ग्रैंड फिनाले को आज रात यानी 2 अगस्त को रात 9 बजे जियो सिनेमा प्रीमियर पर स्ट्रीम किया जाएगा।
View this post on Instagram
कैसी है बिग बॉस ओटीटी-3 की ट्रॉफी?
बिग बॉस की ट्रॉफी बेहद कमाल की होती है। इस बार की बात करें तो शो के सीजन 3 की ट्रॉफी गोल्डन रंग की है, जिसमें एक आदमी नजर आ रहा है, जिसके चेहरे पर नकाब है और वह सिंहासन पर बैठा हुआ है। हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस की ट्रॉफी बेहद अलग है। हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि यह चमचमाती ट्रॉफी कौन लेकर जाएगा?
#BiggBossOTT3 Winner Trophy pic.twitter.com/vMjxsGnaaI
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 31, 2024
टॉप 5 में सबसे नीचे कौन है?
यह तो सभी जानते हैं कि बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन खत्म होने वाला है और जल्द ही शो को उसका विनर भी मिल जाएगा। टॉप 5 में सना मकबूल, रणवीर शौरी, साई केतन राव, नैजी और कृतिका मलिक हैं। इन पांचों में ट्रॉफी के लिए कांटे की टक्कर है। सभी अपने चाहने वाले को वोट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सना और रणवीर पहले या दूसरे नंबर पर रह सकते हैं। नैजी तीसरे और साई और कृतिका चौथे या 5वें नंबर पर रह सकते हैं। हालांकि कौन किस नंबर पर रहेगा और ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी, यह तो अब फिनाले में ही पता लगेगा?
According to me #SanaMakbul is the most deserving to win #BiggBossOTT3 among all in top 5, personality and peformance wise, and #RanvirShorey deserves a spot in top 2. #Naezy is good human being but he has not contributed much in the show.
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 31, 2024
यह भी पढ़ें- Bigg Boss की इस हसीना से बीमारी ने छीना काम, कभी फेमिना मिस इंडिया, तो कभी पर्दे पर दिखाया जलवा