मशहूर म्यूजिशियन की 44 साल में मौत, बेहद बुरी हालत में मिली बॉडी, कैसे गई Bob Bryar की जान?
Bob Bryar Passes Away: म्यूजिक इंडस्ट्री से बेहद खबर सामने आ रही है। मशहूर अमेरिकी म्यूजिशियन बॉब ब्रायर का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है। हर कोई बॉब के निधन पर शोक जाहिर कर रहा है और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है। बॉब के अचानक हुए निधन से हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन सच यही है कि बॉब अब इस दुनिया में नहीं रहे।
अमेरिकी म्यूजिशियन का निधन
बॉब ब्रायर की बात करें तो उनका पूरा नाम रॉबर्ट कोरी ब्रायर था। बॉब एक मशहूर अमेरिकी म्यूजिशियन और साउंड इंजीनियर थे, जिन्हें अमेरिकी रॉक बैंड माई केमिकल रोमांस के ड्रमर के रूप में भी जाना जाता था। बॉब का 31 दिसंबर 1979 को हुआ था और नवंबर 2024 में उन्होंने दुनिया का अलविदा कह दिया। डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, रॉबर्ट कोरी की बॉडी टेनेसी में उनके घर पर मिली थी।
4 नवंबर को आखिरी बार दिखे थे बॉब
जानकारी है कि बॉब को आखिरी बार 4 नवंबर को जिंदा देखा गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो जब पुलिस को बॉब की बॉडी मिली तो वो बेहद बुरी हालत में थी। हालांकि इस दौरान कोई भी शक पैदा नहीं हुआ क्योंकि कोई भी वेपन ऐसा नहीं था, जिसे टच किया गया हो या यूज किया गया है, लेकिन अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, अभी बॉब की मौत के कारणों की जांच चल रही है।
पुलिस कर रही जांच
डेडलाइन के अनुसार, म्यूजिक इंडस्ट्री छोड़ने के तुरंत बाद ब्रायर ने 2014 में रियल एस्टेट में कदम रखा था। बता दें कि उन्होंने अपने हाथों में परेशानी का हवाला देते हुए 2021 में ड्रम बजाने से संन्यास ले लिया था। वहीं, अब बॉब के निधन से तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। देखने वाली बात होगी कि इस केस में क्या मोड़ आता है।
यह भी पढ़ें- Allu Arjun के खिलाफ क्यों हुई शिकायत? Pushpa 2 से जुड़ा है मामला या कोई और वजह?