whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहली फीमेल हीरोइन, लड़कों का फिल्मों में लड़की बनना किया बंद, पहचाना क्या?

Bollywood Actress: पहले के समय में जो फिल्में आती थी उनमें मेल एक्टर ही फीमेल का रोल भी किया करते थे। पहले महिलाएं फिल्मों में काम नहीं करती थी। आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में सबसे पहले फीमेल रोल किया था।
07:51 PM Jan 04, 2025 IST | Nancy Tomar
पहली फीमेल हीरोइन  लड़कों का फिल्मों में लड़की बनना किया बंद  पहचाना क्या
durgabai kamat

Bollywood Actress: हिंदी सिनेमा ही नहीं अगर कोई भी फिल्म है और उसमें फीमेल लीड नहीं है, तो उसका मजा आधा-अधूरा-सा लगता है। एक समय ऐसा था जब हिंदी सिनेमा में फिल्में तो बनती थी, लेकिन बिना फीमेल लीड के। ऐसा नहीं है कि इन फिल्मों में फीमेल किरदार नहीं होते थे। होते थे लेकिन वो फीमेल नहीं बल्कि मेल एक्टर्स ही उस किरदार को निभाते थे। हालांकि, अगर आज के समय में कोई ऐसी फिल्म आ जाए, तो वो बिना फीमेल के अधूरी ही लगेगी। इसलिए आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो पहली बार बतौर फीमेल एक्ट्रेस नजर आईं।

Advertisement

कौन थीं ये एक्ट्रेस?

दरअसल, जब जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं दुर्गाबाई कामत थी। जी हां, वही दुर्गाबाई कामत जिन्होंने हिम्मत दिखाई और समाज से लड़कर सिनेमा की पहली हीरोइन बनकर सामने आई। हालांकि इसके लिए उन्हें परिवार की नाराजगी भी झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी और खूब नाम कमाया।

दुर्गाबाई कामत पहली फीमेल हीरोइन

अगर अभिनेत्री दुर्गाबाई कामत की बात करें तो वो एक पॉपुलर एक्ट्रेस थी, जिन्होंने सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। मराठी हिंदू ब्राह्मण परिवार में जन्मी दुर्गाबाई कामत बेहद छोटी उम्र से एक्टिंग में दिलचस्पी रखती थीं। दुर्गा के पिता एक मशहूर संगीतकार हुआ करते थे, तो जाहिर था है कि दुर्गा को वीणा, तबला और सितार जैसी चीजें बजाना आती थीं।

Advertisement

durgabai kamat

durgabai kamat

Advertisement

बेटी की जिम्मेदारी के चलते लिया फैसला

इसके बाद दुर्गा की शादी हो गई और वो एक बेटी की मां बनी। हालांकि, दुर्गा की शादी लंबी नहीं चली और ये रिश्ता टूट गया। अब एक्ट्रेस के कंधों पर उनकी बेटी की जिम्मेदारी थी। उन्होंने हार नहीं मानी और दुर्गा ने सबसे पहले चित्रकार नाटक कंपनी नाम की एक थिएटर कंपनी में काम करना शुरू किया। यहां पर उन्हें घूम-घूमकर नाटक दिखाना होता था।

साइलेंट फिल्मों का दौर था

काम की वजह से दुर्गा को अक्सर घर से बाहर रहना पड़ता था। वो साइलेंट फिल्मों का दौर था, तो उस वक्त 'राजा हरीशचंद्र' नाम की फिल्म के लिए कोई महिला नहीं मिल रही थी क्योंकि उस वक्त औरतें फिल्मों में काम नहीं करती थी। इसलिए फिल्म में दादा साहेब फाल्के को मेल एक्टर को फीमेल के कपड़े पहना कर हीरोइन का रोल कराना पड़ा, लेकिन वो इससे राजी नहीं थे।

हिंदी सिनेमा की पहली हीरोइन

जब दादासाहेब फाल्के अपनी फिल्म के लिए हीरोइन तलाश कर रहे थे, तो उन्हें दुर्गा मिली, लेकिन लोगों के डर की वजह से वो फिल्में नहीं करना चाहती थी पर बेटी की जिम्मेदारी देखकर उन्हें ये करना पड़ा और वो फिल्म के लिए राजी हो गई। इस तरह से दुर्गा पहली फीमेल हीरोइन थी, जिन्होंने सच में फिल्म में फीमेल रोल अदा किया था ना कि किसी मेल कलाकार ने।

यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने समंदर किनारे बिकनी पहन की मस्ती, शेयर किया 2025 का Goal

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो